BJP Candidate 5th List : छत्तीसगढ़ BJP की पूर्व प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को मिली टिकट, कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल, दुमका से सीता सोरेन बने भाजपा प्रत्याशी
BJP Candidate 5th List : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए BJP ने अपनी अगली यानी कि पांचवीं लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में यूपी-बिहार समेत 17 राज्यों के 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। यूपी में बीजेपी ने आज 13 सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। इसके पहले अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने यूपी के 51 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा कर चुकी है। बीजेपी के द्वारा अब तक कुल चार लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। यूपी-बिहार जैसे राज्यों के अलावा कई अन्य राज्यों के भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट में नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए हैं। कंगना रनौत को मंडी हिमाचल से उम्मीदवार बनाय गया है। मेरठ से अरूण गोविल बने उम्मीदवार, मेनका गांधी सुल्तानपुर UP से बनी उम्मीदवार, दुमका से सीता सोरेन बनी उम्मीदवार, कानपुर से रमेश अवस्थी उम्मीदवार बने हैं। वहीं छत्तीसगढ़ BJP की पूर्व प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को टिकट मिली है। उन्हे राजमुंदरी से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
कुछ बड़े नामों की सूची इस प्रकार हैं
नित्यानंद राय — उजियारपुर से
गिरिराज सिंह — बेगुसराय से.
पटना साहिब — रविशंकर प्रसाद.
मंडी — कंगना रनौत.
कुरूक्षेत्र — नवीन जिंदल
दुमका — सीता सोरेन
बेलगाम — जगदीश शेट्टार
चिक्काबल्लापुर — के सुधाकरन
संबलपुर — धर्मेंद्र प्रधान.
बालासोर — प्रताप सारंगी.
पुरी — संबित पात्रा.
भुवनेश्वर — अपराजिता सारंगी।
मेरठ — अरुण गोविल