बीजेपी कैसे बनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी?, JP Nadda ने बताया ये गहरा राज

खुराना जैसे नेताओं के कारण भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी: नड्डा

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली : JP Nadda latest statement: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि विचारधारा और प्रतिबद्धता से कभी समझौता नही करने वाले मदनलाल खुराना जैसे उसके नेताओं के कारण ही केंद्र का सत्ताधारी दल आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

उन्होंने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से खुराना के जीवन से सीख लेने की सलाह दी और कहा कि वह ऐसे नेता थे जो संघर्ष भी करते थे और समस्याओं का समाधान भी देते थे। पहली बार आयोजित मदनलाल खुराना स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जो भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, उसे खुराना जैसे दिग्गज नेताओं ने स्थापित किया है, जिन्होंने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया तथा लोगों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता जताई।’’

Read More :  ब्लैक अटायर में कुछ यूं इतराती दिखीं बॉलीवुड की ये हसीना, तस्वीरें देख बेकाबू हुए फैंस 

worlds largest party BJP : उन्होंने कहा कि खुराना के जीवन से प्रेरणा लेना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नड्डा ने कहा कि खुराना कभी सत्ता के पीछे नहीं भागे बल्कि वह विचारधारा के प्रति समर्पित रहे और लोगों की सेवा की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी, हमारी विचारधारा, ये किसी के कहने से समाप्त नहीं होने वाली है। ये किसी के कहने से कमजोर नहीं होने वाली है। क्योंकि ऐसे दिग्गजों ने इसकी नींव रखी है, जो विचार पर अडिग रहे हैं, चलते रहे हैं।’’