गुजरात में बीजेपी ने सात में से 5 सीटों पर उतारे नए चेहरे, केंद्रीय मंत्री की भी टिकट कटी |

गुजरात में बीजेपी ने सात में से 5 सीटों पर उतारे नए चेहरे, केंद्रीय मंत्री की भी टिकट कटी

Gujrat lok sabha candidate: भाजपा ने गुजरात में सात और सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए, पांच नए चेहरे

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2024 / 11:08 PM IST
,
Published Date: March 13, 2024 10:31 pm IST

Gujrat lok sabha candidate list: अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को गुजरात में सात और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसमें रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश समेत पांच मौजूदा सांसदों को हटाकर नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया गया है। गुजरात में लोकसभा की 26 सीट हैं।

भाजपा ने दो मार्च को गुजरात की 15 लोकसभा सीटों समेत 195 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए थे। पिछली बार भाजपा ने राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी।

नयी दिल्ली में 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद अब गुजरात की शेष चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है।

read more:  Indore Lok Sabha Election : शंकर लालवानी को फिर मिला टिकट, CAA की घोषणा के बाद तय मानी जा रही थी उम्मीदवारी, देश के एकमात्र हैं सिंधी सांसद

gujrat lok sabha candidate तीन बार की सांसद जरदोश की जगह पार्टी ने सूरत लोकसभा सीट से मुकेश दलाल को उम्मीदवार बनाया है। दलाल (63) भाजपा शासित सूरत नगर निगम की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष थे और फिलहाल पार्टी की सूरत शहर इकाई के महासचिव हैं।

जिन चार अन्य मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है, उनमें साबरकांठा के दीपसिंह राठौड़, वलसाड के केसी पटेल, भावनगर की भारतीबेन शियाल और छोटा उदेपुर की गीताबेन राठवा शामिल हैं। जिन दो मौजूदा सांसदों को पार्टी ने फिर से उम्मीदवार बनाया है, उनमें वडोदरा की रंजनबेन भट्ट और अहमदाबाद-पूर्व के हसमुख पटेल शामिल हैं।

read more: BJP Candidate 2nd List: कल ही दिया इस्तीफा और आज मिल गई टिकट, यहां से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 

भाजपा ने साबरकांठा से भीकाजी ठाकोर, भावनगर से नीमूबेन बंभानिया, वलसाड से दलाल पटेल और छोटा उदेपुर से धवल पटेल को उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है।