पति ने सुबह किया बीवी का अंतिम संस्कार, शाम को उसी श्मशान में खुद भी लगा ली फांसी, इस बात से था परेशान..

  •  
  • Publish Date - June 20, 2023 / 09:37 PM IST,
    Updated On - June 20, 2023 / 09:39 PM IST

बीकानेर: पत्नी के मौत के चंद घंटे के बाद पति ने भी अपनी इहलीला ख़त्म कर ली। सुबह पत्नी का अंतिम संस्कार कर लौटा पति शाम को उसी श्मशान में पहुंचा और एक पेड़ पर फंसा डालकर झूल गया। पुलिस ने सूचना के बाद शव को बरामद कर लिया है। (Biwi ke baad Pati ne bhi kar liya suicide) बताया जा रहा है कि पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिसके बाद उसके पति भी अपनी जिंदगी ख़त्म कर ली। हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला राजस्थान के बीकानेर जिले का है।

मैदान में ही क्रिकेटर की हत्या, क्लीन बोल्ड होने पर बैट्समैन ने की बॉलर से मारपीट

आदिपुरुष पर अब आया गिरिराज सिंह का बयान, कहा ‘बैन लगे’, इस मामले में प्रदेश सरकार को भी घेरा..

पुलिस ने बताया कि रविवार को रंजना ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। रंजना के मायके वालों ने उसके पति चंद्रप्रकाश और उसके परिवार वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 302, 498 (ए) के तहत मामला दर्ज कराया था। (Biwi ke baad Pati ne bhi kar liya suicide) उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कराने के बाद उसके पति चंद्रप्रकाश ने भी सोमवार को श्मशान घाट में पहुंचकर पेड़ से फंदा लगाकर लटक गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब पूरे मामले के जाँच में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें