सिर कलम करने की तेलंगाना के एक कांग्रेस विधायक की मांग पर बिट्टू ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सिर कलम करने की तेलंगाना के एक कांग्रेस विधायक की मांग पर बिट्टू ने कांग्रेस पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तेलंगाना के एक कांग्रेस विधायक द्वारा कथित रूप से उनके सिर कलम करने की मांग के बाद शुक्रवार को विपक्षी दल को निशाने पर लिया और कहा कि यह पार्टी 1984 के सिख विरोधी दंगे के समय से अब तक नहीं बदली है।

बिट्टू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘1984 से 2024, कांग्रेस नहीं बदली है। तब उसने सिखों का खून मांगा था, आज भी वह वही मांग रही है। खरगे जी मोहब्बत की दुकान?’’

तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक अपने इस कथित बयान को लेकर विवादों में घिर गये हैं कि जो भी ‘रवनीत सिंह बिट्टू का ‘सिर लेकर आयेगा’ , उसे वह अपनी संपत्ति दे देंगे।

खानापुर (अनुसूचित जनजाति) वेदमा बोज्जू ने कहा कि जो भी बिट्टू का सिर कलम करेगा, उसे वह अपनी जमीन देने को तैयार हैं।

बोज्जू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मंत्री के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

उन्होंने टीवी चैनलों से कहा था, ‘‘ रवनीत सिंह बिट्टू को अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए। अगर वह इसे वापस नहीं लेते हैं, तो मैं भी खानपुर विधायक के तौर पर घोषणा कर रहा हूं। मैं अपने पिता द्वारा अर्जित एक एकड़ और 38 गुंटा जमीन उस व्यक्ति को सौंप दूंगा जो उनका सिर काटकर लाएगा। यही हमारी संपत्ति है। मैं अपनी और अपने पिता की संपत्ति (देने) की घोषणा कर रहा हूं।’’

भारत में सिखों की स्थिति के बारे में बयान को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता (गांधी) को आड़े हाथों लेते हुए रेलवे राज्य मंत्री बिट्टू ने रविवार को कहा था कि यदि ‘बम बनाने वाले’ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो वह ‘नंबर वन’ आतंकवादी हैं।

भाषा राजकुमार माधव

माधव