दिसपुरः Lotus on My Blouse कांग्रेस पार्टी की हालत इन दिनों बद से बदतर होती जा रही है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी दो राज्यों तक सिमित हो गई है। हालांकि राहुल गांधी जनता के बीच अपनी पैठ बनाने और कांग्रेस नेताओं को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, बावजूद इसके कार्यकर्ताओं और नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में असम की पूर्व विधायक बिस्मिता गोगाई ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के कारणों का खुलासा किया है।
Lotus on My Blouse बिस्मिता गोगाई ने मीडिया के सामने बात करते हुए बताया कि कांग्रेस नेता को मेरी ब्लाउज में कमल का फूल दिखता था। हालांकि इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता के नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि ब्लाउज पर कमल है या नहीं। मैंने कमल की डिजाइन वाला ब्लाउज पहना था, जो सामान्य बात है।
नामी मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में बिस्मिता गोगाई ने बताया कि मुझे यहां सार्वजनिक रूप से ब्लाउज के बारे में बात करने तक में परेशानी हो रही है । यह घटना भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई थी, जो खुमतई में प्रदेश स्तर पर निकाली गई थी। यात्रा के दौरान मैंने वो ड्रेस पहनी थी। उन्हें लगा कि यह संकेत है कि मैं भाजपा में जाने की योजना बना रही हूं। यहां तक कि शीर्ष नेतृत्व भी इस मुद्दे पर राजीव भवन में बात कर रहा था।’
उन्होंने बताया कि इस घटना से उन्हें गहरा धक्का लगा था और रोना आ गया था। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ’यह महिलाओं के लिए अपमान की बात है। मुझे उस घटना से दुख पहुंचा था। जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे रोना आ गया था। मेरा सम्मान उस दिन ही खत्म हो गया था। अगर पार्टी में महिला विरोधी बातें होती रहेंगी, तो लोग पार्टी में कैसे रुकेंगे? हर कदम पर मेरा मानसिक शोषण किया गया। वे मुझे काम में शामिल नहीं करना चाहते थे। मुझे कई बड़े चर्चाओं से दूर रखा गया।’