बिरला सोमवार को पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

बिरला सोमवार को पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 08:23 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन करेंगे।

लोकसभा सचिवालय की ओर जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और कुछ अन्य नेता इस मौके पर मौजूद होंगे।

इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में संसद और राज्य विधान निकायों का योगदान’ विषय पर विचार-विमर्श करेंगे।

इसके बाद मंगलवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और बिरला समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

भाषा हक माधव

माधव