बिरला ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
बिरला ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मंगलवार को निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दुःखद है।’’
बिरला ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
भाषा हक हक माधव
माधव

Facebook



