#BiparjoyCyclone: ‘बिपारजॉय’ ने ले ली पिता-पुत्र की जान! उफनते नाले में फंसी बकरियों के बचाते-बचाते बह गए खुद भी

‘बिपारजॉय’ ने ले ली पिता-पुत्र की जान! उफनते नाले में फंसी बकरियों के बचाते-बचाते बह गए खुद भी! Biparjoy Cyclone | Biporjoy Cyclone

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 09:47 AM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 10:13 AM IST

भावनगर/मांडवी: Biparjoy Cyclone Biporjoy Cyclone Gujarat Cyclone गुजरात में ‘बिपारजॉय’ चक्रवात के कारण हो रही तेज बारिश के बीच भावनगर में बृहस्पतिवार को एक उफनते नाले में फंसी अपनी बकरियों को बचाते समय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। चक्रवात के बृहस्पतिवार को कच्छ जिले में दस्तक देने के बाद भावनगर सहित गुजरात के कई हिस्सों में काफी बारिश हुई है। वहीं कच्छ जिले में चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवा चली और भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। जिले में बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए, कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और समुद्र के पास निचले इलाकों में पानी भर गया।

Read More: शिल्पा शेट्टी के घर पर चोरों ने लगाई सेंध, खुली हुई थी बेडरूम की आलमारी, बिखरे हुए थे सामान

Biparjoy Cyclone Biporjoy Cyclone Gujarat Cyclone भावनगर में मामलातदार (राजस्व अधिकारी) एस. एन. वाला ने कहा कि सुबह से हुई बारिश के बाद सीहोर शहर के पास भंडार गांव से गुजरने वाले एक नाले के ऊपर से पानी बहने लगा। वाला ने कहा, “अचानक पानी आने से बकरियों का झुंड नाले में फंस गया। जानवरों को बचाने के लिए 55 वर्षीय रामजी परमार और उनका बेटा राकेश परमार (22) नाले में घुस गए। हालांकि, वे पानी में बह गए। उनके शवों को कुछ दूर से निकाल लिया गया।” अधिकारी ने कहा कि 22 बकरियां और एक भेड़ की भी मौत हो गई।

Read More: Birthday Mithun Chakraborty Birthday: नक्सलवाद छोड़कर संभाला परिवार का जिम्मा, संघर्ष के दिनों में भूखे पेट किया गुजारा

अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा राज्य में कहीं और से चक्रवात संबंधी मौत की जानकारी नहीं मिली है। वहीं मांडवी (कच्छ जिले) में तूफान के असर के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए तो कई इलाकों की बिजली चली गई। वहीं समुद्र के किनारे स्थित निचले इलाकों में पानी भरने की भी जानकारी मिली है। मांडवी शहर में पूरी तरह से बिजली गुल रही। तेज हवाओं के कारण जखौ-मांडवी रोड के साथ-साथ मांडवी शहर में कई पेड़ उखड़ गए। जिला कलेक्टर अमित अरोड़ा ने कहा, ‘अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’

Read More: आठ साल की उम्र से शुरू किया संगीत सीखना, अब रोमांटिक गानों के किंग कहे जाते हैं अमाल मलिक, जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

उन्होंने कहा, ‘हवा की गति बहुत तेज है। अभी हर जगह बारिश हो रही है। लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें मामूली नुकसान हुआ है जैसे 200 बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, 250 पेड़ उखड़ गए हैं और हमने एहतियात के तौर पर पांच तहसीलों में बिजली आपूर्ति काट दी है।’

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक