Bihar Road Accident: नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नाले में गिरी बाइक, हादसे में तीन लोगों की मौत

Bihar Road Accident: नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नाले में गिरी बाइक, हादसे में तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 04:16 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 04:16 PM IST

बिहार।Bihar Road Accident: एक तरफ जहां पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर बिहार के रोहतास जिले में मातम का माहौल बना हुआ है। जहां नए साल के मौके पर देर रात एक बाइक अनियंत्रित नहर में जा गिरी जिससे इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Year ender 2024: कांग्रेस के लिए ‘कभी खुशी, कभी गम’ वाला साल रहा 2024, जानें इस साल क्या पाया क्या खोया?

दरअसल, सासाराम के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपनी बहन के घर नटवार गांव उसका जन्मदिन मनाने गए थे और देर रात वापस गुनसेज गांव आ रहे थे। इस बीच, रास्ते में ही बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। सुबह में जब कुछ लोग उस सड़क की ओर निकले तब लोगों ने शव देखा और घटना की जानकारी हुई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Read More: Air India Free WiFi: एयर इंडिया ने हवाई यात्रियों को दिया नए साल का तोहफा, अब फ्लाइट में मिलेगी ये खास सुविधा 

Bihar Road Accident: घटना के बाद सूर्यपुरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25) पिता मुद्रिका सिंह, अंकित कुमार (22) पिता संजय सिंह और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) पिता रामेश्वर सिंह के रूप में की गई है। मृतक के परिजन विकास कुमार ने कहा कि तीनों साथ में बाइक पर बहन से मिलने गए थे और वहां से आने के दौरान यह घटना घटी।घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में एक जनवरी नए वर्ष के आगमन की खुशी मातम में बदल गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp