Road Accident In Balrampur| Photo Credit: IBC24 File Photo
लखीमपुर खीरी : Road Accident : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दंपति समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी और एक बच्ची घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Road Accident : पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शिव कुमार (32), उनकी पत्नी राधा (28), उनके पिता दाता राम (60) और पुत्र वेदांश (आठ) के रूप में हुई है। हादसे में दंपति की चार वर्षीय बेटी शिवी घायल हो गयी। सभी लोग संसारपुर गांव में अपने करीबी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बाइक से घर वापस जा रहे थे।
गोला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गवेन्द्र पाल गौतम ने दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार शिव कुमार अपनी पत्नी, पिता और दो बच्चों के साथ मंगलवार को अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से संसारपुर गांव गए थे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौटते समय उत्तराखंड की रोडवेज बस ने मैलानी-खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।