कोलकाता/गुवाहाटी: Bikaner Express train accident पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहोनी के निकट बृहस्पतिवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, जिसके चलते कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। ट्रेन में सवार लोगों के परिजन- 03612731622, 03564 255190, 050 34666, 0361-273162, 2731622, 2731623 पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं रेलवे ने मृतकों के लिए 5-5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
Read more : ऑनलाइन कार्यक्रम में विश्व भारती के कुलपति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गुवाहाटी में पूर्वोत्तर प्रांतीय रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना एनएफआर के अलीपुरद्वार संभाग के अंतर्गत एक इलाके में शाम करीब पांच बजे हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना अलीपुरद्वार जंक्शन से 90 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हुई। प्रवक्ता ने कहा, ”दुर्घटना राहत ट्रेन और एक मेडिकल टीम घटनास्थल के लिये रवाना हो गई है। हम विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
#UPDATE | Guwahati-Bikaner Express derailment: Ex gratia relief of Rs 5 lakhs for deceased, Rs 1 lakh for severely injured, and Rs 25,000 for those with minor injuries: Indian Railways
— ANI (@ANI) January 13, 2022