Publish Date - July 26, 2024 / 02:25 PM IST,
Updated On - July 26, 2024 / 02:25 PM IST
बिजनौर। Bijnor News: बिजनौर जिले के अफजलगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं अफजलगढ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंजनी कुमार ने बताया कि, शुक्रवार लगभग ढाई बजे थाना अफजलगढ के आसफाबाद से बरेली के थाना शेरगढ़ के गांव पनवाड़िया से 30 कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए दो पहिया वाहनों से गुजर रहा था।
वहीं जत्थे की एक बाइक अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकराकर एक स्कूटी पर गिर गई। जिसके बाद सीओ ने बताया कि इस दुर्घटना में बाइक सवार दो कांवड़िये और स्कूटी सवार दो कांवड़िये घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल चारों घायलों को सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार शिवम (24) और अखिलेश (22) को मृत घोषित कर दिया, जबकि स्कूटी सवार रामबहादुर और उत्कर्ष का उपचार चल रहा है उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bijnor News: बता दें कि 22 जुलाई से सावन माह के साथ ही कावड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। लोगों कई नंगे पाव कई किलोमीटर का सफर तक कर कावड़ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में शिवम और अखिलेश भी कांवड़ यात्रा के लिए निकले थे। जैसे ही यह लोग रात में दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 734 स्थित गांव आसफाबाद चमन के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे किसी वाहन की चपेट में आ गए। चारों गम्भीर रूप से घायल हो गए। साथी कांवड़ियों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने शिवम और अखिलेश को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो साथियों को उपचार से लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।