बिहार का कुख्यात अपराधी और सहयोगी दिल्ली से गिरफ्तार

बिहार का कुख्यात अपराधी और सहयोगी दिल्ली से गिरफ्तार

बिहार का कुख्यात अपराधी और सहयोगी दिल्ली से गिरफ्तार
Modified Date: February 9, 2024 / 10:10 am IST
Published Date: February 9, 2024 10:10 am IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने यहां उत्तरी दिल्ली से बिहार के 27 वर्षीय एक खूं‍खार अपराधी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी चंदन राम पर बिहार में हत्या, फिरौती और जमीन कब्जाने के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।

अधिकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने चंदन को रोका तो उसने और उसके सहयोगी सुंदर ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलाई लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि चंदन की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए सूचना देने पर बिहार की मोतिहारी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि सुंदर बिहार में कम से कम तीन आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में रह रहे थे लेकिन बिहार में फिरौती के फोन करने के लिए अक्सर नोएडा जाते रहते थे।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में