पटना : Bihar violence case : बिहार में राम नवमी के बाद नालंदा में भड़की हिंसा को लेकर उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई। नालंदा पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बाताया कि राम नवमी के बाद हुई हिंसा को पुलिस के द्वारा नियंत्रित किया गया है।
Bihar violence case : इस मामले में अब तक कुल 77 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं आगे कहा गया कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें।
Bihar | A total of 77 people have been arrested till now. Strict action is being taken against the miscreants. All are requested to maintain peace and not pay heed to rumours: Nalanda Police on recent violence in Biharsharif pic.twitter.com/NArWUbrebf
— ANI (@ANI) April 2, 2023