बिहार : गया में कूड़ा बीनने के दौरान हुए धमाके में दो बच्चे घायल

बिहार : गया में कूड़ा बीनने के दौरान हुए धमाके में दो बच्चे घायल

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 08:11 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 08:11 PM IST

गया, 27 नवंबर (भाषा) बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क किनारे कूड़ा बीनने के क्रम में प्लास्टिक की थैली खोलने की कोशिश के दौरान धमाका होने से दो बच्चे घायल हो गए।

गया पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कोतवाली थाना को सूचना मिली कि टेल बिगहा में कूड़ा बीनने वाले बच्चों द्वारा लाए गए सामान में धमाका हुआ है। प्राप्त सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, नगर, कोतवाली थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात का मुआयना किया गया।

बयान के मुताबिक घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार कराया गया है, उनकी स्थिति सामान्य है।

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक और बम निरोधक दस्ते की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।

कोतवाली थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘‘प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कूड़ा बीनने के दौरान बच्चे प्लास्टिक की थैली को खोलने की कोशिश कर रहे थे, तब एक मामूली विस्फोट हुआ… जिसमें वे घायल हो गए।’’

भाषा सं अनवर धीरज

धीरज