Bihar School Closed: इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रदेश में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज छटवा दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आम लोगों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल, कोचिंग संस्थान, कॉलेजों में छात्रों का बुरा हाल है। ऐसे में बिहार की सरकार ने स्कूल, कोचिंग संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र को 8 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मौसम कार्यालय ने कहा कि बुधवार को राज्य के कई स्थानों पर दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने से राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है, जिसे देखते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना सुनिश्चित करें। बिहार में अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण कई छात्रों के बेहोश होने के संबंध में आयी खबरों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।
Read More: IPS Ankita Sharma News: सक्ती SP अंकिता शर्मा की बड़ी कार्रवाई.. TI और ASI समेत चार पुलिसकर्मी लाइन अटैच, आदेश जारी
Bihar School Closed: कई क्षेत्रों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने के कारण, मेहरोत्रा ने लू के संकट से निपटने के लिए संबंधित विभागों की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। शेखपुरा, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण जैसे इलाकों से छात्रों के बेहोश होने की घटनाएं सामने आई थी।