बिहार : तबादले के बाद केस फाइलें नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया

बिहार : तबादले के बाद केस फाइलें नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 12:12 AM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 06:45 AM IST

मोतिहारी, 21 जनवरी (भाषा) बिहार पुलिस ने तबादले के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइलें नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है। इसके कारण 990 मामलों की जांच में बाधा आ रही है।

पूर्वी चंपारण में पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि 104 पुलिसकर्मियों ने अपने स्थानांतरण के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइल नहीं सौंपी…जिससे 990 मामलों की जांच प्रभावित हुई। उनके वेतन रोक दिए गए हैं…और सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर संबंधित पुलिसकर्मियों को केस फाइल सौंपने के लिए कहा गया है।’

जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऐसा पाया गया कि 990 मामलों में जांच अधर में लटकी हुई है, क्योंकि तत्कालीन 104 जांच अधिकारियों का स्थानांतरण हो गया और उन्होंने अपने रिलीवर को फाइलें नहीं सौंपी।

इससे पहले गोपालगंज जिले में 53 से अधिक पुलिस अधिकारियों पर उनके स्थानांतरण के बाद भी केस फाइल अपने रिलीवर को नहीं सौंपने के लिए केस दर्ज किए गए थे।

भाषा

सं, अनवर, रवि कांत रवि कांत