बिहार : अररिया में बदमाशों के हमले में पुलिस अवर निरीक्षक घायल

बिहार : अररिया में बदमाशों के हमले में पुलिस अवर निरीक्षक घायल

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 03:29 PM IST

अररिया, 22 नवंबर (भाषा) बिहार के अररिया जिले में बृहस्पतिवार देर रात छापेमारी के दौरान कथित बदमाशों और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने पर एक पुलिस अवर निरीक्षक (एसआई) घायल हो गया।

घायल पुलिसकर्मी की पहचान अररिया जिले के सिमराहा थाने में तैनात मोहम्मद इम्तियाज खान के रूप में हुई है।

अररिया जिला पुलिस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ‘यह घटना तब हुई जब खान ने एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ बृहस्पतिवार रात सिमराहा थाना अंतर्गत औराही इलाके में छापेमारी की। उन्हें विशेष जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ लोग अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं। जब पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी लेनी शुरू की, तो उसके समर्थकों और कुछ स्थानीय लोगों ने एसआई पर हमला कर दिया। इस हमले में एसआई को गंभीर चोटें आईं और हिरासत में लिया गया व्यक्ति हाथापाई में पुलिस हिरासत से भागने में सफल रहा। अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल एसआई को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए।’

घायल पुलिसकर्मी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

बयान में कहा गया है कि जिला पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस घटना के सिलसिले में अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा

सं, अनवर, रवि कांत

रवि कांत