बिहार: पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में एक अपराधी की गोली लगने से मौत, दो बदमाश घायल

बिहार: पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में एक अपराधी की गोली लगने से मौत, दो बदमाश घायल

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 01:09 AM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 01:09 AM IST

अररिया/वैशाली, 22 मार्च (भाषा) बिहार के अररिया और वैशाली जिलों में शनिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी अपराधी को मार गिराया और दो अन्य बदमाश घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मारे गये अपराधी पर तीन लाख रुपये का इनाम था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी)-एसटीएफ कुंदन कृष्णन ने बताया कि अररिया जिले के नरपतगंज इलाके में शनिवार तड़के करीब चार बजे हुई मुठभेड़ में चुनमुन झा उर्फ ​​राकेश झा मारा गया।

उन्होंने बताया कि राकेश झा हत्या के कई मामलों में वांछित था।

अधिकारी ने बताया कि अररिया में हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘झा भोजपुर और पूर्णिया जिले में आभूषणों के शोरूम में लूट के कई मामलों में वांछित था। वह 10 मार्च को भोजपुर जिले के आरा में आभूषणों के एक ब्रांडेड शोरूम में हुई लूट के मामले में भी वांछित था।”

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और अररिया जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां झा अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था।

उन्होंने बताया, “बिहार पुलिस का विशेष कार्य बल कई दिनों से उन पर नजर रख रहा था। वे वाराणसी, मिर्जापुर, डेहरी और मुजफ्फरपुर से लेकर अररिया तक अपने ठिकाने बदलते रहे। आखिरकार, शनिवार तड़के करीब चार बजे नरपतगंज इलाके में उन्हें पकड़ लिया गया।”

कृष्णन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पुलिस कर्मियों को देखकर झा भागने की कोशिश करने लगा और उनपर गोलियां भी चलाईं। एसटीएफ टीम ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में झा घायल हो गया और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया।”

अधिकारी ने बताया कि झा को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अभियान में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर बताए गए हैं।

अधिकारी ने बताया, “झा पर तीन लाख रुपये का इनाम था और वह हत्या, अपहरण, डकैती और आभूषणों के शोरूम में लूट के कई मामलों में वांछित था।”

उन्होंने बताया कि झा का एक साथी अभियान के दौरान मौके से भागने में सफल रहा।

शनिवार शाम वैशाली जिले में हुई एक अन्य मुठभेड़ में, दो अपराधियों विशाल कुमार उर्फ ​​फुदिना और सुशील कुमार को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “दोनों अपराधी 30 से अधिक जघन्य अपराधों में वांछित थे। उन्हें पैर में गोली लगी है और फिलहाल उनका इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में जारी है। मुठभेड़ सदर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हेमती चौक पर राम नंदन हाई स्कूल के पास हुई।”

विशाल कुमार 21 मार्च को चेन छीनने की घटना के दौरान एनआरआई युवक राहुल आनंद (35) की हत्या में शामिल था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी कई अन्य मामलों में भी वांछित था।

अधिकारी ने बताया, “अभियान के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। उनके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे और फिलहाल फरार हैं। घटना में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है।”

उन्होंने बताया कि अन्य फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज