watchman danced with the bar dancer

Bihar News: खाकी वर्दी पहने बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाना चौकीदार साहब को पड़ा महंगा, मामला सामने आते ही अधिकारियों ने दर्ज किया FIR

Bihar News: खाकी वर्दी पहने बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाना चौकीदार साहब को पड़ा महंगा, मामला सामने आते ही अधिकारियों ने दर्ज किया FIR

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 05:25 PM IST
,
Published Date: November 20, 2024 5:25 pm IST

बिहार।Bihar News: बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आई है जहां। महिषी थाना क्षेत्र के चौकीदार बार-बालाओं के साथ वर्दी में ठुमके लगाते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वहीं मामले को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि आयोजक और चौकीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Read More: Aghan Guruwar 2024: इस दिन रखा जाएगा अगहन माह के पहले गुरूवार का व्रत, इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, बनी रहेगी सुख समृध्दि

दरअसल,यह पूरा मामला महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव का है, जहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले के आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम पर निगरानी के लिए चौकीदार विजय पासवान को ड्यूटी पर लगाया गया था, लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में देर रात बार-बालाओं का अश्लील डांस शुरू हो गया। इस दौरान कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगाए गए चौकीदार ने वहां हो रहे अश्लील और फूहड़ डांस को रोकने की बजाय, खुद मंच पर चढ़कर बार-बालाओं के साथ डांस करना शुरू कर दिया।

Read More: Maharashtra Elections 2024: टाइट सिक्योरिटी के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे सलमान खान, मतदान करने के बाद सुपरस्टार ने फैंस को किया ग्रीट

Bihar News: वहीं चौकीदार का इस तरह बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि, मामले में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा संज्ञान लिया गया है। इस संबंध में आयोजक और चौकीदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो