Bihar News: नदी में डूब एक ही परिवार के 7 बच्चे, 5 की मौत दो की तलाश जारी, परिवार में पसरा मातम का माहौल

Bihar News: नदी में डूब एक ही परिवार के 7 बच्चे, 5 की मौत दो की तलाश जारी, परिवार में पसरा मातम का माहौल

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 06:03 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 06:03 PM IST

बिहार। Bihar News: बिहार के रोहतास के तुंबा गांव में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है, जिसमें नदी में नहाने गए सात बच्चे नदी में डूब गए, जिनमें से पांच बच्चों की मौत हो गई। तो वहीं दो बच्चों की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक़ सोन नदी में एक ही परिवार के सात बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है की पांच बच्चों के शव नदी से निकाले गए। दो बच्चों की तलाश गोताखोरों की ओर से की जा रही है।

Read More: ईाो्युवती के पेट से निकले दो किलो बाल, पेट में इतनी मात्रा में कैसे पहुंचे? जानें 

इस घटना के बाद गांव में मातम फ़ैल गया गया है। इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मदद के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। इन बच्चों में  तीन लड़कियां शामिल है। इस घटना के बाद नदी के किनारे नागरिकों की भीड़ लग गई है।

Read More: Maa Bamleshwari Mandir: मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, प्रशासन ने की ये अपील 

Bihar News: इस घटना के बाद प्रशासन ने परिजनों को मदद करने का आश्वासन दिया है। बता दें की इस समय बिहार में कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात है और नदी, नाले उफान पर है। ऐसे में प्रशासन भी खतरे की जगहों पर न जाने की अपील लोगों से कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp