बिहार। Bihar News: देशभर में आज छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। वहीं इस बीच बिहार के रोहतास जिले में गुरूवार को अलग-अलग स्थानों पर पांच वर्षीय एक बच्चे समेत चार लोग डूब गए। पुलिस ने बताया कि, छठ पर्व के मौके पर जलाशयों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुमार संजय के अनुसार, पिपरा गांव निवासी दो व्यक्ति चौसा नहर में डूब गए।
एसडीपीओ ने बताया कि, मृतकों की पहचान आयुष कुमार (18) और अभिषेक कुमार (22) के रूप में हुई है। तिलौथू के क्षेत्राधिकारी (सीओ) हर्ष हरि के अनुसार, भदोखरा गांव के पास एक तालाब में पांच साल का बच्चा डूब गया। बच्चे को उसके पिता कुश दुबे तालाब के पास ले गए थे। सीओ ने यह भी बताया कि, पिपरा गांव के चार लोग सोन नदी में फिसल कर गहरे पानी में पहुंच गए थे। वहीं दूसरी घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू में घटी। पथरा निवासी पिंटू यादव-35 वर्ष, सुखाडी यादव- पिता-वीरेंद्र यादव, बबलु कुमार 12 वर्ष और विकास यादव- पिता- विजय यादव, सोन नदी में डूब गए। सबसे पहले विकास यादव को घाट पर मौजूद भुलेंटियर और स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और पीएचसी भेजा गया। विकास की स्थिति अब ठीक है और उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर हॉस्पिटल भेजा गया है। वहीं इस हादसे में पिंटू यादव की मौत हो गई।
Bihar News: इस बीच, रोहतास से लगभग 400 किलोमीटर दूर खगड़िया में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसमें 22 वर्षीय एक युवक कोसी नदी की तेज धारा में बह गया। मानसी थाने के प्रभारी शुभम पांडेय के अनुसार बंगलिया गांव निवासी गजेंद्र कुमार की तलाश की जा रही है।
आरएमसी ने आठ चिकित्सकों के लाइसेंस निरस्त किए
2 hours ago