बंगाल में बिहार के इंस्‍पेक्‍टर की भीड़ ने की पीट-पीटकर हत्या, बाकी पुलिस ​कर्मियों ने भाग कर बचायी जान

बंगाल में बिहार के इंस्‍पेक्‍टर की भीड़ ने की पीट-पीटकर हत्या, बाकी पुलिस ​कर्मियों ने भाग कर बचायी जान

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 07:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

पटना। किशनगंज नगर थाने के SHO अश्‍व‍िनी कुमार की हत्या कर दी गई है, बिहार-बंगाल सीमा में छापेमारी की दौरान अपराधियों द्वारा थानेदार की हत्‍या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार SHO अश्‍व‍िनी कुमार अपनी टीम के साथ एक लूट कांड के मामले में छापेमारी करने गए थे, इसी दौरान हिंसक भीड़ ने उन्हें पीटकर मार डाला।

ये भी पढ़ें:बंगाल में चौथे चरण का रण, दोपहर 12 बजे तक 33.98% मत…

इस दुखद घटना के बारे में डीजीपी ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार लूट कांड के सिलसिले में छापेमारी करने गए थे, अपराधियों का कनेक्‍शन सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के क्षेत्र से होने की जानकारी पर उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्‍तरी दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा थाने को सूचना देने के बाद छापेमारी शुरू की। इसी दौरान पंजीपाड़ा थाने के पनतापाड़ा गांव में भीड़ ने अपराधियों के बचाव में पुलिस पर हमला कर दिया है, कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सूचना के बावजूद बिहार पुलिस की टीम को कोई सहयोग नहीं किया।

ये भी पढ़ें:चौथे चरण के मतदान के बीच हिंसा, सुरक्षाबलों की फायर…

जानकारी के अनुसार किशनगंज के थानेदार की हत्‍या शनिवार की सुबह करीब चार बजे की गई, बताया जा रहा है कि छापेमारी करने गई टीम पर भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया, इस दौरान बाकी पुलिसकर्मी तो बच निकले, लेकिन अंधेरे में इंस्‍पेक्‍टर अश्विनी अपराधियों के हाथ लग गए, अपराधियों ने पीट-पीटकर उनकी हत्‍या कर दी।

ये भी पढ़ें:जवान रामेश्वर मन्हास से पूछताछ जारी, CRPF हेडक्वार्…

इस बीच किशनगंज थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार की हत्या पर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है, एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, उन्होंने इंस्पेक्टर की हत्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप करने और मृतक के परिजनों को बिहार और भारत सरकार से मदद की अपील की है।