पटना: कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को राखी की सौगात दी है। नीतीश कुमार सरकार ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और श्रमिकों को उनके एक महीने के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। इस फैसले से बिहार सरकार पर 252.54 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
बता दें कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमितों का इलाज करने में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 18937 मरीजों का उपचार जारी है और 34994 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 309 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read More: अब रक्षाबंधन पर जमकर कीजिए खरीदी, दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी ये दुकानें, आदेश जारी
Bihar Health Department doctors & workers to be provided ‘encouragement incentive’ equivalent to their one month’s basic salary. It will cost the state Rs 252.54 crores: Bihar Government
— ANI (@ANI) August 2, 2020