Subscribe to Notifications
Subscribe to Notifications
पटना: विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले एक बार फिर बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने प्रशासनिक अफसरों के बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। जारी आदेश में 22 आईएएस अफसरों का नाम शामिल है। आदेश में 12 जिलों के कलेक्टरों का भी नाम शामिल है। वहीं, तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
Read More: नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान की उपचार के दौरान थमी सांसें, 4 जवान हुए थे घायल
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
अमन समीर-बक्सर जिलाधिकारी,
प्रशांत कुमार सी एच-अररिया जिलाधिकारी,
शीर्षत कपिल-मोतिहारी जिलाधिकारी,
कुंदन कुमार-बेतिया जिलाधिकारी,
कंवल तनुज-कटिहार जिलाधिकारी,
चन्द्र शेखर घोष-खगड़िया जिलाधिकारी,
दिओर नीलेश-मधुबनी जिलाधिकारी,
कौशल कुमार-सहरसा जिलाधिकारी,
हिमांशु शर्मा-पटना नगर आयुक्त,
आदित्य प्रकाश-किशनगंज जिलाधिकारी,
यशपाल मीणा-नवादा जिलाधिकारी,
अमित कुमार पांडेय-सीवान जिलाधिकारी,
सौरभ जोरवाल-औरंगाबाद जिलाधिकारी,
Read More: IPL 2020 का शेड्यूल जारी, 29 मार्च को MI-CSK के बीच के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा सीजन का पहला मैच
इन अधिाकारियों को अतिरिक्त प्रभार
हरजोत कौर को राज्य महिला निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एन विजय लक्ष्मी को गन्ना उद्योग प्रधान सचिव
एन सरवन कुमार को पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार
पंकज पाल को एसएफसी एमडी का अतिरिक्त प्रभार
पूनम कुमारी-कृषि विशेष सचिव
राहुल रंजन महिवाल-ग्रामीण विकास विशेष सचिव
अनिरुद्ध कुमार-गृह विशेष सचिव
धर्मेंद्र सिंह-मत्स्य निदेशक
बैद्यनाथ यादव स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव बनाए गए हैं।
Read More: तुर्की का ढुलमुल रवैये पर भारत की चेतावनी, कहा- कश्मीर मुद्दे पर टिप्पणी से बचें, वरना भुगतना होगा खामियाजा