Bihar Flood Video: बिहार। देश के कुछ हिस्सों में अभी भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच बिहार में आए बाढ़ ने 16 जिले के 55 प्रखंडों के 269 ग्राम पंचायतों नौ लाख 90 हजार लोगों को प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम को बाढ़ की पानी से बचाने के लिए गंजी के अंदर बिठाया गया है। ये वीडियो देख हर किसी का दिल सहम जाएगा।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक अपनी जान बचाने के लिए बर्तन को नाव बनाकर उसमें बैठा हुआ है और खूब चीख-चीखकर रो रहा है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एक शख्स ने भी कमेट करते हुए कहा कि, बिहार में आए बाढ़ का मंजर देखिए! इस स्थिति में हमारा आपका भाई- बेटा ही हो सकता है किसी मंत्री विधायक का नहीं। इस कराहते बच्चे का क्रंदन कोई नितीश कुमार और नरेंद्र मोदी तक तक पंहुचा दें ताकि एक बार हेलीकॉप्टर दौरा ही कर लें मालिक।
▶बिहार के जिले बाढ़ की वजह परेशान हो रहे है। इस आपदा से हालात गंभीर होते जा रहे है। बिहार में मौजूद गंगा, गंडक, कोसी समेत कई नदियां उफान ले रही है। कोसी समेत कई नदियों के तटबंध टूटने से स्थिति और भयावह हो गई है।
▶इसी बीच एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस… pic.twitter.com/UHJ9tryJV5
— IBC24 News (@IBC24News) October 2, 2024
Bihar Flood Video: बता दें कि इस आपदा से हालात गंभीर होते जा रहे है। बिहार में मौजूद गंगा, गंडक, कोसी समेत कई नदियां उफान ले रही है। कोसी समेत कई नदियों के तटबंध टूटने से स्थिति और भयावह हो गई है। बाढ़ में बिहार के अलग-अलग जिलों में 8 लोग जिंदा बह गए, तो वहीं एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
माकपा नेता मुकेश पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली…
34 mins ago