बिहार में अंतिम चरण का मतदान, प्रधानमंत्री मोदी ने की वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील

बिहार में अंतिम चरण का मतदान, प्रधानमंत्री मोदी ने की वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील

  •  
  • Publish Date - November 7, 2020 / 02:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की।

पढ़ें- ऑडी कार चला रही लड़कियों ने बाइक सवार को मारी ऐसी टक्कर कि ब्रिज से.

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के तहत शनिवार को राज्य की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। साथ ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

पढ़ें- आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायत भवनों का कोविड-19 टीकाकरण स्थलो…

मोदी ने ट्वीट किया, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है।

पढ़ें- राजिम में 27 किसान अपने परिवार के साथ आज भूख हड़ताल…

सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं।’ उन्होंने सभी से मास्क पहनने और उचित दूरी का ध्यान रखने का आग्रह भी किया।