संकट के समय में रेत ढोने के काम आ रहा भाजपा सांसद का एंबुलेंस, पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

संकट के समय में रेत ढोने के काम आ रहा भाजपा सांसद का एंबुलेंस, पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

  •  
  • Publish Date - May 8, 2021 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

पटना: एक ओर जहां देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बिहार के नेताओं के बीच एंबुलेंस को लेकर खिंचतान का माहौल बना हुआ है। इसी बीच बिहार की जनअधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Read More: छत्तीसगढ़ राज्य को 900 से अधिक चिकित्सक इंटर्न मिले, कोरोना से लड़ाई में मिलेगी सहायता

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए एम्बुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे। इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था। लेकिन बीमारों की मदद के लिए एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था।

Read More: राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कल रहेगा टोटल लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल और पेट्रोल पंप को छूट

बता दें कि भाजपा के छपरा सांसद के अमनौर ऑफिस कैंपस में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी मिली थी, जिसके बाद जनअधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने जमकर निशाना साधा था। इसके बाद पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रशिक्षण केंद्र पर खड़ी एंबुलेंस मामले में उनसे मिली चुनौती का करारा जवाब देते हुए पप्पू यादव ने आज 40 लाइसेंस धारी ड्राइवर खड़े कर दिए और कहा कि बिहार सरकार जहां भी एंबुलेंस को ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाएं।

Read More: राजधानी में 31 मई तक शादी समारोह पर लगा प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश