सीएम नीतीश कुमार ने स्विमिंग पूल पर मनाया छठ, कोरोना संक्रमण के चलते नदी-तालाबों के तट पर थी पाबंदी

सीएम नीतीश कुमार ने स्विमिंग पूल पर मनाया छठ, कोरोना संक्रमण के चलते नदी-तालाबों के तट पर थी पाबंदी

  •  
  • Publish Date - November 20, 2020 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश के कई राज्यों में नदी-तालाबों के तट पर छठ पूजा पर पाबंदी लगा दी गई थी। बावजूद इसके कई स्थानों में निर्देशों का उल्लंघन देखने का मिला। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियमों का पालन करते हुए अपने घर पर ही छठ पूजा का आयोजन किया। उन्होंने अपने आवास स्थित स्विमिंग पूल पर ही डूबते सूरज को अर्घ्य दिया।

Read More: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे सीएम बघेल, सास ने उतारी आरती, संबंधियों के साथ बिताया वक्त

दरअसल बिहार सरकार ने लोगों को सलाह दी गई थी कि महामारी के बीच अगर वह घाट, नदी और तालाब पर ना आकर घर पर ही पर्व मनाएं तो बेहतर होगा। सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देश में यह भी कहा गया था कि इस बार छठ पूजा पर ना तो किसी मेले का आयोजन होगा, ना ही जागरण या किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Read More: महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने सरकारी बिजली कंपनी को संकट में धकेला : NCP