बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 79.76 फीसदी छात्रों को मिली सफलता, विज्ञान संकाय में रोहणी प्रकाश ने किया टॉप

बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 79.76 फीसदी छात्रों को मिली सफलता, विज्ञान संकाय में रोहणी प्रकाश ने किया टॉप

बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 79.76 फीसदी छात्रों को मिली सफलता, विज्ञान संकाय में रोहणी प्रकाश ने किया टॉप
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: March 30, 2019 10:45 am IST

पटना। बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12वीं का कुल रिजल्ट 79.76% आया है। एक साथ ज्यादा लोगों के आ जाने के बाद बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई थी। इसके चलते कई छात्रों ने अपने रिजल्ट नहीं देख पाए। नालंदा की रोहणी प्रकाश ने विज्ञान संकाय में 94.6% के साथ टॉप किया है। रोहणी ने विज्ञान संकाय में ये सफलता हासिल की है।

पढ़ें- लेडी ड्रग इंस्पेक्टर पर दागी चार गोलियां, खुद को भी मारी गोली, दोनो…

छात्र (BSEB) की वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं। कॉ़मर्स के टॉपर सत्यम कुमार बरबीघा शेखपुरा, दूसरे स्थान पर सोनू कुमार, कॉमर्स कॉलेज पटना, तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी, प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बगहा हैं।

 ⁠

पढ़ें- 4 किलोमीटर का रोड शो…और फिर बीजेपी अध्यक्ष ने दाखिल किया नामांकन

आर्ट्स संकाय के 76.53 फीसदी छात्रों को जबकि वाणिज्य संकाय के 93.02 फीसदी छात्रों को और विज्ञान संकाय के 81.20 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन समिति कार्यालय पहुँचे और समय से पहले रिजल्ट तैयार करने को लेकर बोर्ड अध्यक्ष को बधाई दी।


लेखक के बारे में