बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी की कोरोना से मौत

बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी की कोरोना से मौत

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर पदस्थ रवि शंकर चैधरी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। बता दें कि बीते दिनों रवि शंकर के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान आज उनका निधन हो गया।

Read More: पॉवर कट होने से कोविड वार्ड के मरीज हुए हलाकान, गंभीर मरीजों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन, मची अफरातफरी

कोरोना संक्रमण को लेकर देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना हो रही संक्रमितों की मौत और नए मरीजों के आंकड़ों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालांकि हालात को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में लाॅकडाउन लगा दिया है। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जारों पर चल रहा है। 

Read More: कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों में मौत, गंभीर बीमारी का ज्यादा खतरा, विशेषज्ञों का दावा