Contract Employees Regularization Latest News Update

Contract Employees Regularization News : नियमितीकरण पर बड़ा अपडेट.. जल्द आने वाला है कर्मचारियों के परमानेंट का फैसला, शुरू हुई प्रक्रिया

Contract Employees Regularization News : नियमितीकरण पर बड़ा अपडेट.. जल्द आने वाला है कर्मचारियों के परमानेंट का फैसला, शुरू हुई प्रक्रिया |

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 12:14 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 12:14 pm IST

जम्मू। Contract Employees Regularization News : जम्मू के इंजीनियर लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। अब करीब 200 इं​जीनियरों को नियमितीकरण का तोहफा मिलने वाला है। जिसको लेकर तैयारी शुरू गई है। मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में इस्टैब्लिश्मेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें इंजीनियरों की मांग पर विचार किया गया। इंजीनियरों को नियमितीकरण के साथ वेतनमान में बढ़ोतरी का भी लाभ मिलेगा। मतलब अभियंताओं को अब डबल तोहफा मिलने वाला है।

read more : Today News and LIVE Update 23 January 2025 : सीएम आतिशी ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 

Contract Employees Regularization News : जानकारी के लिए बता दें कि आठ जनवरी को भी अभियंता नियमितीकरण की मांग के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल पर रहे थे। इस दौरान कामकाज को ठप रखा गया था। सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रधान सचिव पीडीडी एच. राजेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि नियमितीकरण प्रक्रिया चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद आदेश जारी किए जाएंगे।

200 इंजीनियर होंगे परमानेंट

जेके इलेक्टि्रकल इंजीनियर ग्रजुऐट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अटल डुल्लू से मिला। इस दौरान बिजली कारपोरेशन में 200 इंजीनियरों के नियमितीकरण प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कार्रवाई करने पर आभार जताया। अध्यक्ष पीरजादा और महासचिव सचिन टिककू ने कहा कि लंबित मामलों के संबंध में भी कार्रवाई तेज की जाए।

नियमितीकरण प्रस्ताव की मंजूरी जेकेपीडीडी में काम में पारदर्शिता आएगी और अतिरिक्त काम का लोड नहीं बढेगा। उन्होंने कहा कि निर्णय ऐतिहासिक है और निरंतर संघर्ष का परिणाम है। जेकेईजीए के महासचिव इंजी. सचिन टिक्कू और अध्यक्ष पीरजादा हिदायतुल्ला ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इंजीनियर मांग कर रहे थे। अब इसे पूरा किया गया है।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

जम्मू के इंजीनियरों को नियमितीकरण का तोहफा कब मिलने वाला है?

जम्मू के करीब 200 इंजीनियरों को नियमितीकरण का तोहफा मिलने वाला है। यह प्रक्रिया हाल ही में शुरू की गई है, और नियमितीकरण के साथ-साथ इंजीनियरों को वेतनमान में भी बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।

क्या इंजीनियरों ने नियमितीकरण की मांग के लिए कोई हड़ताल की थी?

हां, आठ जनवरी को इंजीनियरों ने नियमितीकरण की मांग के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल की थी, जिसके दौरान कामकाज ठप कर दिया गया था।

मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में क्या बैठक हुई थी?

मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में इस्टैब्लिश्मेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इंजीनियरों के नियमितीकरण पर विचार किया गया और प्रक्रिया को तेज़ करने का निर्णय लिया गया।

200 इंजीनियरों का नियमितीकरण किस विभाग में होगा?

200 इंजीनियरों का नियमितीकरण जम्मू कश्मीर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन (जेकेपीडीडी) में होगा।

इंजीनियरों के नियमितीकरण में प्रमुख क्या है?

जम्मू में इंजीनियरों की नियमितीकरण की मांग पूरी होने वाली है, जिससे ना सिर्फ उनका काम स्थायी होगा बल्कि वेतन में बढ़ोतरी भी होगी। यह निर्णय उनके लंबे संघर्ष और मांगों का परिणाम है।
 
Flowers