PM Kisan 18th Installment Latest News : पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट.. 05 अक्टूबर को पीएम मोदी इस जिले से जारी करेंगे 18वीं किस्त, सीधे किसानों के खाते आएगा पैसा

PM Kisan 18th Installment Latest News : पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट.. 05 अक्टूबर को पीएम मोदी इस जिले से जारी करेंगे 18वीं किस्त, सीधे किसानों के खाते आएगा पैसा

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 06:25 AM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 06:30 AM IST

नई दिल्ली। PM Kisan 18th Installment Latest News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 18वीं किस्त (18th Installment) जारी करेंगे। वाशिम जिला प्रशासन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इस कार्यक्रम में देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए 20,000 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी।

read more : Rashifal : आज नवरात्रि का दूसरा दिन.. मां ब्रह्मचारिणी की इन राशियों पर बरसेगी कृपा, कष्टों से मिलेगा छुटकारा 

PM Kisan 18th Installment Latest News : विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक महाराष्ट्र में 17 किस्तों में लगभग 1.20 करोड़ किसानों को 32,000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इसमें कहा गया है कि 18वीं किस्त (18th Installment) में राज्य के लगभग 91.51 लाख किसानों को 1,900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त के तहत महाराष्ट्र के किसानों के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी जारी करेंगे।

ऐसे करें eKYC

PM Kisan Yojna 18th Installment Date: सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होम पेज पर Farmers Corner सेक्शन में जाकर eKYC का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

eKYC पेज पर जाकर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।

आधार नंबर डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

नंबर दर्ज करने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा।

OTP दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही eKYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा कि आपकी eKYC की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।

लाभार्थियों की लिस्ट देखें ऐसे

PM Kisan Yojna 18th Installment Date: PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: pmkisan.gov.in।

Farmers Corner पर क्लिक करें।

Beneficiary List विकल्प चुनें और राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरें.Get Report पर क्लिक करें। लिस्ट में अपना नाम देखें।

यदि आपका नाम लिस्ट में है, तो 18वीं किस्त भी आपके खाते में आ जाएगी। किसी समस्या के लिए आप हेल्पलाइन नंबर (155261/1800115526) पर संपर्क कर सकते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो