Jaipur CNG Tanker Blast Update

Jaipur CNG Tanker Blast Update: जयपुर टैंकर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट, अब तक 11 लोगों की मौत, 40 गाड़ियों में लगी थी भीषण आग

Jaipur CNG Tanker Blast Update: जयपुर टैंकर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट, अब तक 11 लोगों की मौत, 40 गाड़ियों में लगी थी भीषण आग

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 08:10 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 8:10 pm IST

जयपुर। Jaipur CNG Tanker Blast Update:  राजधानी जयपुर में आज बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अजमेर रोड पर एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद उसमें जबर्दस्त आग लग गई। वहीं इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे 40 वाहन आ गए। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। वहीं अब इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबति 33 लोग झुलस गए है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया है। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर सुबह 5.30 बजे के करीब एक ट्रक ने सीएनजी से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद इतना तेज ब्लास्ट हुआ कि उसकी आवाज 10 किलोमीटकर दूर तक सुनाई दी। वहीं ब्लास्ट के बाद धुएं का गुबार भी कई किलोमीटर तक देखा गया।

Read More: MLA CT Ravi Got Bail : भाजपा विधायक को हाईकोर्ट ने दी जमानत, महिला मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हुए थे गिरफ्तार

दरअसल, सीएनजी से भरा एक टैंकर भांकरोटा के पास घुमाव पर यू-टर्न ले रहा था। तभी जयपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर ने उसको टक्कर मार दी। इस टक्कर से वहां गैस का रिसाव होने लगा और यह हादसा हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित अनेक ट्रक, कार उसकी चपेट में आ गए। इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे 30 वाहन आ गए। घटना के वीडियो में लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए और शुरुआत में स्थानीय लोगों ने उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया।

मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं और राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा आग के गोले में तब्दील हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में कम से कम तीस वाहनों के जलने की सूचना है।

Read More: Year Ender 2024: इस साल इन नायाब सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, फैंस के दिलों में छोड़ी छाप, देखें लिस्ट 

सहायता राशि का किया ऐलान

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि दी जाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि, जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है।शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा घायलों के समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

पीएम मोदी ने जताया दुख

Jaipur CNG Tanker Blast Update:  जयपुर अग्निकांड पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

 

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers