सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल- मुक्त होने वाला है: शाह

सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल- मुक्त होने वाला है: शाह

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 02:25 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 02:25 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की ओर से 22 नक्सलियों को मार गिराए जाने को ‘बड़ी सफलता’ करार दिया और दावा किया कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बृहस्पतिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को और कांकेर जिले में चार नक्सलियों को मार गिराया। इन घटनाओं में एक जवान की जान भी चली गई।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच (बिना कोई रहम किए) से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश