सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकी ढेर

Big success for security forces, 6 terrorists of Lashkar-e-Taiba killed

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

जम्मूः बीतें कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकवादी घटना लगातार सामने आ रही है। आतंकवादी कभी सुरक्षाबलों को निशाना तो कभी आम नागरिकों की हत्या कर रहे है। घाटियों पर तैनात सेना के जवान आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसी बीच सुरक्षाबलों ने रजौरी सेक्टर में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को मार गिराया है।

read more : कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा, केंद्र सरकार ने 30 दिन के वेतन के बराबर बोनस देने का किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक रजौरी सेक्टर मे मुठभेड़ अब भी जारी है।  सेना के 16 कॉर्प्स के जवान फिलहाल 3 से 4 आंतंकियों से मोर्चा ले रहे हैं।

read more : कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ की रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब देख पाएंगे यह फिल्म 

बता दें कि राजौरी के जंगलों में पनाह लिए हुए आतंकवादियों को खोजने के लिए जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेन के नौ जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने 16 अक्टूबर को क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों को संभालने वाले स्थानीय कमांडरों के साथ चर्चा की। यह समझा जाता है कि भारतीय सेना के कमांडरों से कहा गया था कि वे सक्रिय आतंकवादियों को उनकी शर्तों पर खोजने के बजाय अभियानों में प्रतीक्षा करें या उन्हें मात दें।