OLA First Electric Car: नई दिल्ली। देश आज आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है। तो वहीं अब ओला इलेक्ट्रिक देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक कार ला रहा है। ओला इलेक्ट्रिक ने आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। साथ ही कंपनी ने नया स्कूटर ओला एस-1 (Ola S1) को भी लॉन्च किया है। कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल के मुताबिक Ola S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए होगी। यह ओला का दूसरा इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट है।
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल की शाही सवारी, आजादी के दिन इन पांच स्वरूपों में भक्तों को देंगे दर्शन
OLA First Electric Car: अग्रवाल ने ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार की भी झलक दिखाई है। उन्होंने बताया कि ओला की पहली कार 2024 में आएगी और शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगी। ओला की इलेक्ट्रिक कार की रेंज 500 किलोमीटर होगी। दिखाए गए वीडियो के मुताबिक, ओला की पहली कार सिडान सेगमेंट में आ सकती है। ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त।