Today News Live Update 26 August 2024: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं, “हमारा मानना है कि इस देश में, आज़ाद भारत में कभी भी किसानों को बलात्कारी और हत्यारा नहीं कहा गया। वो बीजेपी की सांसद हैं और नेतृत्व ने उन्हें चुना है। बीजेपी ये कहकर इस मुद्दे से पीछा नहीं छुड़ा सकती कि वो हमारा प्रतिनिधित्व नहीं करती… या तो उन्हें पार्टी से निकाल दें या फिर हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने को कहें, बीजेपी को भी माफ़ी मांगनी चाहिए। दूसरी बात ये कि उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन देश को अस्थिर कर रहे हैं, ये बड़ी बात है लेकिन उस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। क्या रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को इस पर स्पष्टीकरण नहीं देना चाहिए?…”
#WATCH | Congress leader Supriya Shrinate says, “We believe that farmers have never been called rapists and murderers in this country, in independent India. She is the MP of the BJP and was selected by the leadership. BJP can’t get rid of this issue saying that it doesn’t… https://t.co/pcZUammQqH pic.twitter.com/0fnZmoynhz
— ANI (@ANI) August 26, 2024
शहडोल
बाणसागर डेम का तीन गेट खुले गए
गेट खुलाने के बाद नदी का जल स्तर बढ़ा
5 मछुआरे लोग नदी के तेज बहाव में फंसे
मछली पकड़ने सोन नदी गए थे मछुआरे
3 मछुआरे ने तैरकर बाहर निकले,दो लोग अभी फसें
दोनों को बाहर निकालने का किया जा रहा प्रयास
जिला प्रशासन ने लोगों नदी किनारे नहीं जाने की थी अपील
दमोह - पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत
तारादेही थाना क्षेत्र के घटना
नर्मदापुरम-
उफनती नदी को पार करते बहने से युवक को बचाया
होमगार्ड और गोताखोरो ने समय पर पहुंच कर बचाई जान
नर्मदा में तवा और बरगी का पानी छोड़ने से उफान पर है नर्मदा नदी
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमने सारा कुछ आपके सामने रखा है, कांग्रेस PCC अध्यक्ष ने आपको आंकड़े दिए हैं कि कितनी सीटों पर हम और कितनी सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी... 3 सीटें ऐसी थी जो हमारे लिए छोड़ना मुश्किल था और 2 सीटें ऐसी थी जिन्हें छोड़ना कांग्रेस के लिए मुश्किल था इसलिए हमने तय किया कि इन सीटों पर दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार खड़े करेंगी... कुलगाम की सीट हम तारिगामी साहब के लिए छोड़ेंगे।"
#WATCH श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमने सारा कुछ आपके सामने रखा है, कांग्रेस PCC अध्यक्ष ने आपको आंकड़े दिए हैं कि कितनी सीटों पर हम और कितनी सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी... 3 सीटें ऐसी थी जो हमारे लिए छोड़ना मुश्किल था और 2 सीटें ऐसी थी जिन्हें छोड़ना… pic.twitter.com/8m1iwsTotY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
मथुरा, उत्तर प्रदेश: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/aqzOeo9lDU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
सीएम का सम्बोधन
जो आनंद मथुरा द्वारिका और वृंदावन में है..
वही आनंद मध्यप्रदेश में भी है..
भगवान कृष्ण हमारे प्रदेश आते है यहां आकर शिक्षा लेकर जाते है...
मित्रता की उत्कृष्ट मिसाल है भगवान कृष्ण
विनम्रता की मिसाल है भगवान कृष्ण
सभी मिलकर एक ऐसे व्यक्तित्व के आनंद में सराबोर हो रहे है जिनसे हमारी संस्कृति युगों युगों से गौरवान्वित होती आई है..
सभी को मंगलकामना
अंबिकापुर
मिट्टी के दीवार गिरने से 3 लोगों की हुई मौत
मलबा के नीचे दबने से 2 मासूम समेत 3 लोगों की मौत
जयनगर थाना क्षेत्र का मामला
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के नाम पर ग्वालियर में खोला गया नया शूटिंग रेंज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एयर राइफल से साधा निशान
दिल्ली
51 सीटों पर लड़ेगी NC
32 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
सीट शेयरिंग फाइनल
केशकाल-
2 बाइक की आमने-सामने टक्कर
हादसे में 1 युवक की मौत,4 गंभीर घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची
रायपुर
आज रात 12 बजे जन्म लेंगे भगवान कृष्ण
रायपुर के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण भक्ति की धूम
भगवान के भजन कीर्तन में लीन हैं भक्त
बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे मंदिर
सागर
मंदिर से 500 साल पुरानी नंदी की मूर्ति की चोरी
मंदिर में चल रहा है टाइल्स लगाने का काम
काम चलने के कारण बाहर रखी गई थी नंदी की मूर्ति
देवरी थाने में दर्ज की गई शिकायत
थाना प्रभारी ने किया मंदिर का मुआयना
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
सीएम डॉ मोहन यादव का सम्बोधन
कारागार में भगवान का जन्म हुआ है, जिसका एक संदेश है
गुप्प अंधेरी रात में भगवान कृष्ण का जन्म होता है..
यह नाम आते ही हम अलग दुनिका में पहुंच जाते है
और इसकी शुरुआत जेल से होती है
किसी व्यक्ति के बच्चे का जन्म जेल में होता है और वो दुनिया मे नाम कमाता है
यह एक संदेश है..
आज जेल के इस कार्यक्रम को देखकर बहुत अच्छा लगा
सभी को मंगलकामना और बधाई
जाने अनजाने में हम शुभकामनाएं देते है लेकिन मंगलकामना और शुभकामना में फर्क है..
रोहिणी नक्षत्र में भगवान का जन्म हुआ, जितने भी पर्व है तो इस मौके पर मंगलकामना देना चाहिए
और जन्म दिवस की शुभकामना दें..
आनंद मनाओ खुशियां मनाओ
सभी को मंगलकामना
सागर
मंदिर से 500 साल पुरानी नंदी की मूर्ति की चोरी
मंदिर में चल रहा है टाइल्स लगाने का काम
काम चलने के कारण बाहर रखी गई थी नंदी की मूर्ति
देवरी थाने में दर्ज की गई शिकायत
थाना प्रभारी ने किया मंदिर का मुआयना
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
मुख्यमंत्री निवास में कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन
25 दिव्यांग बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में पहुंचे CM निवास
CM विष्णु देव साय ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्माष्टमी
जांजगीर
मवेशी की तस्करी करते 2 तस्कर गिरफ्तार
मिनी ट्रक में ले जा रहे थे 20 मवेशी
उत्तरप्रदेश के हैं दोनों आरोपी
पामगढ़ से ओडिशा ले जा रहे थे मवेशी
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
मुनुन्द गांव का मामला
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं, "हमारा मानना है कि इस देश में, आज़ाद भारत में कभी भी किसानों को बलात्कारी और हत्यारा नहीं कहा गया। वो बीजेपी की सांसद हैं और नेतृत्व ने उन्हें चुना है। बीजेपी ये कहकर इस मुद्दे से पीछा नहीं छुड़ा सकती कि वो हमारा प्रतिनिधित्व नहीं करती... या तो उन्हें पार्टी से निकाल दें या फिर हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने को कहें, बीजेपी को भी माफ़ी मांगनी चाहिए। दूसरी बात ये कि उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन देश को अस्थिर कर रहे हैं, ये बड़ी बात है लेकिन उस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। क्या रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को इस पर स्पष्टीकरण नहीं देना चाहिए?..."
#WATCH | Congress leader Supriya Shrinate says, "We believe that farmers have never been called rapists and murderers in this country, in independent India. She is the MP of the BJP and was selected by the leadership. BJP can't get rid of this issue saying that it doesn't… https://t.co/pcZUammQqH pic.twitter.com/0fnZmoynhz
— ANI (@ANI) August 26, 2024
भिलाई-
नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
6 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार
जब्त हेरोइन की कीमत 50 हजार रूपये
सुपेला पुलिस कार्रवाई
कवर्धा-
कार से दिनदहाड़े रुपए से भरी बैग चोरी का मामला
मामले में 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
व्यवसायी का ड्राइवर ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था वारदात
पुलिस ने चोरी के 2 लाख नगदी,1 बाइक,3 मोबाइल बरामद
कोतवाली पुलिस और साइबर टीम की कार्रवाई
भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। वे अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 (एनएस-25) मिशन के चालक दल के सदस्य के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा पर गए थे।
#WATCH | Captain Gopichand Thotakura, India’s first civilian space tourist calls on Vice President Jagdeep Dhankar in Delhi.
He travelled to space as part of the crew for Amazon founder Jeff Bezos' space company Blue Origin's New Shephard-25 (NS-25) mission. pic.twitter.com/CDlmKh8ueK
— ANI (@ANI) August 26, 2024
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "भाजपा के सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। भाजपा पूरी ताकत से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रही है, जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है...पीएम मोदी हमेशा जम्मू-कश्मीर के साथ खड़े रहे हैं और उन्होंने जम्मू-कश्मीर को एक नया सवेरा दिया है। आतंकवाद की राजधानी कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर को अब पर्यटन की राजधानी का दर्जा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के विकास में प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा योगदान है।"
#WATCH | Delhi: BJP National General Secretary, Tarun Chugh says, "Hearty congratulations to all the candidates from BJP. BJP is fighting the Jammu and Kashmir Assembly elections with full strength, the blessings of the people are with BJP...PM Modi has always stood with J&K and… pic.twitter.com/sq7XYR9hfB
— ANI (@ANI) August 26, 2024
दिल्ली: भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने महबूबा मुफ्ती को खारिज कर दिया है...एनसी और कांग्रेस ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और कहा है कि उनका एजेंडा नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसा ही है...नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करने के बाद कांग्रेस पार्टी किस मुंह से जम्मू, हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता से वोट मांगेगी...एक तरफ कांग्रेस पार्टी आरक्षण की बात करती है और दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आरक्षण खत्म करने की बात कर रही है...क्या उमर अब्दुल्ला हरियाणा और महाराष्ट्र में प्रचार करेंगे?...कांग्रेस को अपना रुख साफ करने की जरूरत है..."
#WATCH | Delhi: BJP leader Shazia Ilmi says, "National Conference and Congress have rejected Mehbooba Mufti...NC and Congress have rejected her offer and said that her agenda is the same as that of the National Conference...After allying with the National Conference, with what… pic.twitter.com/d26d0Xp20k
— ANI (@ANI) August 26, 2024
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "भाजपा की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भाजपा पूरी मजबूती से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रही है, जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है... PM मोदी हमेशा जम्मू-कश्मीर के साथ खड़े रहे हैं और उन्होंने जम्मू-कश्मीर को एक नई सुबह दी है। आतंकवाद की राजधानी कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर को अब पर्यटन की राजधानी का टैग दिया है। जम्मू-कश्मीर के विकास में प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा योगदान है।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "भाजपा की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भाजपा पूरी मजबूती से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रही है, जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है... PM मोदी हमेशा जम्मू-कश्मीर के साथ खड़े रहे हैं और उन्होंने… pic.twitter.com/jQZd39ei54
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
दिल्ली-
पाकिस्तान में होने वाले SCO बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे PM मोदी
15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगी SCO की बैठक
पाकिस्तानी PM ने भेजा था PM मोदी को न्योता
दंतेवाड़ा-
CRPF जवान ने खुद को गोली मारी
अपनी ही सर्विस राइफल से मारी गोली
इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
मृतक जवान 195 बटालियन कि सी कंपनी बारसूर में था पदस्थ
उज्जैन, मध्य प्रदेश: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH उज्जैन, मध्य प्रदेश: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/JmKfevBsqa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
राजिम-
लखना कोलियारी गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन
अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर कर रहे प्रदर्शन
सड़क पर धरने पर बैठे है ग्रामीण
चक्काजाम कर कार्रवाई की कर रहे है मांग
मौके पर गोबरा नवापारा पुलिस मौजूद
पहले भी स्कूली बच्चों ने किया था प्रदर्शन
CM ने कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश
एक माह पहले ग्रामीणों ने भी SDM को दिया था ज्ञापन
कार्रवाई नहीं होने से नाराज है ग्रामीण
अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "कटक से संबलपुर NH55 का काम जल्द पूरा हो, मैं इसकी लगातार निगरानी कर रहा हूं... आज हमें यहां आठमलिक में एक नए स्कूल भवन का उद्घाटन करने का अवसर मिला... आज जन्माष्टमी के अवसर पर यह अच्छा काम करने का मौका मिला है।"
#WATCH अंगुल, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "कटक से संबलपुर NH55 का काम जल्द पूरा हो, मैं इसकी लगातार निगरानी कर रहा हूं... आज हमें यहां आठमलिक में एक नए स्कूल भवन का उद्घाटन करने का अवसर मिला... आज जन्माष्टमी के अवसर पर यह अच्छा काम करने का मौका मिला है।" pic.twitter.com/khmES0qULD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
डोडा ईस्ट विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार गजय सिंह राणा ने कहा, "मुझे इस योग्य समझने के लिए मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं... मैं अपनी ओर से मतदाताओं को आश्वस्त करता हूं कि यहां किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा... जम्मू-कश्मीर पिछले 10 सालों से जल रहा है, लेकिन हमारी पार्टी ने इसे ठंडा करने में मदद की है... मतदाता भगवान हैं, कुर्सी जनता की होती है, नेताओं की नहीं..."
#WATCH डोडा ईस्ट विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार गजय सिंह राणा ने कहा, "मुझे इस योग्य समझने के लिए मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं... मैं अपनी ओर से मतदाताओं को आश्वस्त करता हूं कि यहां किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा... जम्मू-कश्मीर पिछले 10 सालों से जल रहा… pic.twitter.com/PZQxXRlr9M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
ग्वालियर
दतिया-करैरा के बीच संपर्क टूटा
धूमेश्वर सिंध नदी पर आया पानी
बडगोर पुल की एप्रोच रोड पानी के तेज बहाव से कटी
प्रशासन ने आवागमन किया बंद
भितरवार थाना पुलिस मौके पर तैनात
शहडोल-
बाणसागर डेम के 3 गेट खोले गए
डेम में हुआ था 90.38 फीसदी जल भराव
बीते 2 दिन से हो रही लगातार बारिश
341.05 मीटर हो गया था डेम का जल स्तर
नोएडा: संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना ने इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
#WATCH नोएडा: संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवहरी मीना ने इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। pic.twitter.com/sW3ll5Wask
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
भोपाल
नगर निगम के गौरक्षा के वादे की खुली पोल
गौशाला से स्लॉटर हाउस ले जाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा निगम का ट्रक
गाय के बछड़ों से भरा हुआ था निगम का ट्रक
आदमपुर छावनी स्लॉटर हाउस के पास देर रात बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा ट्रक
बिलखिरिया के पास की घटना
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/5k79FLLQvr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
गंगोलीहाट, पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैंने बहुत नजदीक से गंगोलीहाट को देखा है। इसके विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और कार्य कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने गंगोलीहाट को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने का निर्णय लिया है। हमने अपना वादा पूरा किया है।"
#WATCH गंगोलीहाट, पिथौरागढ़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैंने बहुत नजदीक से गंगोलीहाट को देखा है। इसके विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और कार्य कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने गंगोलीहाट को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने का निर्णय लिया है। हमने… pic.twitter.com/CILt62s0kv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
छतरपुर
कोतवाली थाने पर पथराव का मामला
पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
बड़े तालाब में मौलाना ने फेंक दिया था अपना मोबाइल
पुलिस मोबाइल जब्त करने मौलाना को लेकर बड़े तालाब पहुंची
मौलाना इरफान चिश्ती 2 दिन पहले हुआ था गिरफ्तार
आरोपी नाजिम चौधरी के घर से मिली दो तलवारे
पुलिस आरोपियों के चिन्हित स्थानों पर कर रही जांच
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की दूसरी सूची जारी की। चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर कोकरनाग से चुनाव लड़ेंगे।
बीजापुरः 25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
8-8 लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल
पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण
बीजापुर पुलिस के चलाए अभिय़ान से प्रभावित हो कर आत्मसमर्पण
“नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर किया समर्पण
भोपालः थाना जहांगीराबाद पुलिस ने लूट के आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा बस में छुरी अड़ाकर 11 हज़ार और मोबाइल की गई थी लूट
चार आरोपियों में तीन आरोपी हैं नाबालिग
मुख्य आरोपी नसीम पर भोपाल के अन्य थानों में लगभग 40 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
जहांगीराबाद पुलिस ने बरखेड़ी शराब की दुकान के पास से किया गिरफ्तार
जहांगीराबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी का निकाला जुलूस
रायपुरः महादेव सट्टा एप मामले की जांच करेगी CBI
मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा
राज्य सरकार सभी प्रकरण केंद्रीय एजेंसी को दे रही है
आखिर राज्य की एजेंसी क्या काम करेगी?
जवाबदारी से बचने केंद्रीय एजेंसी को प्रकरण भेज रहे है
रायपुरः रामेश्वर नगर भनपुरी में बीती रात हुआ बलवा
घर में घुसकर 10 से अधिक बदमाशों ने किया हमला
घर घुसकर लात-घुसे और चाकू से हमला
भनपुरी निवासी के घर पर किया हमला
हमले युवक घायल ,इलाज जारी
घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज आया सामने
खमतराई थाना इलाके का मामला
अंबिकापुरः पूर्व डिप्टी टीएस सिंह देव ने कराई सड़को की मरम्मत
जन सहयोग से मंगवाया गया मटेरियल
मटेरियल मंगवा खड़े होकर भरवाई सड़क
प्रदेश सरकार के पास फंड नही होने की भी कही बात
प्रशासन और सरकार पर लगाया संवेदनशील नही होने का आरोप
जन सहयोग से मंगवाया गया मटेरियल
कुछ दिन पहले सरगुजा सांसद ने भी बाइक पर किया था सड़को का निरीक्षण
खरगोनः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकली विशाल पालकी यात्रा
अहीर यादव समाज द्वारा निकाली गई पालकी यात्रा
जिले भर के यादव समाज के लोग थे मौजूद
पालकी यात्रा का जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रति वर्ष उत्साह के साथ यादव
समाज द्वारा निकाली जाती है पालकी यात्रा
कोरबाः सड़क हादसे में 7 गाय की मौत
7 गायों को अज्ञात वाहन ने कुचला
सूचना पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग
नेशनल हाइवे 130 पर चोटिया मोरगा मार्ग की घटना
कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने X पर वीडियो पोस्ट कर कसा तंज
जबलपुरः भाजपा विधायक की बहन के साथ दहेज प्रताड़ना
विधायक प्रणव पाण्डेय की बहन ने दर्ज करवाई FIR
बस स्टैंड चौकी प्रभारी नितिन पाण्डेय और उसके परिजनों पर FIR दर्ज
लग्ज़री कार के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप
बहोरीबंद BJP विधायक प्रणव पाण्डेय की चचेरी बहन प्राची से 2016 में हुई थी SI नितिन की शादी।
आगरा : सीएम योगी आदित्यनाथ का का बयान
जो बांग्लादेश में हुआ वो गलती यहां नहीं होनी चाहिए
बटेंगे तो कटेंगे, हमें एक रहना होगा
राष्ट्र तभी एक होगा जब हम एक होंगे
एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, ताकत में रहेंगे, समृद्ध रहेंगे
राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है
ग्वालियरः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में पहुंचे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर में शामिल होंगे चल समारोह में
यादव समाज निकाल रहा है चल समारोह
कोटेश्वर महादेव मंदिर में सिंधिया ने किए दर्शन
चल समारोह में होंगे शामिल
कार्यक्रम के मंच पर राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद।
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी की। pic.twitter.com/m9vcfBmMsJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
सीधी-
ग्रामीणों ने पेश की मिशाल
सभी लोगों ने मिलकर बनाया पुल
बांस बल्ली लगाकर बनाया पुल
लंबे समय से की जा रही थी पुल बनाने की मांग
स्कूली बच्चे सहित सभी ग्रामीण करते है पुल का उपयोग
इंदौर : IBC 24 के 'पड़ताल जल में जहर का हुआ बड़ा हुआ असर ,
भोपाल सीएमओ ने मांगी जानकारी ,
धार जनसपंर्क अधिकारियों से भोपाल सीएमओ ऑफिस ने मांगी जानकारी ,
पीथमपुर के तारपुरा से लगे हुए 1 दर्जन गांव हुए है दूषित जल , और हवा से प्रभावित,
सीएमओ ने IBC 24 कि पड़ताल पर जांच के दिए निर्देश
पीथमपुर चीफ मेडिकल ऑफिसर ने कहा ,
मौके पर जाकर करेंगे मामले की जांच ।
जबलपुर: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना
कटर से ताला काटकर लाखों के जेवर और नगदी ले भागे चोर
जन्माष्टमी को लेकर कल शाम गांव चले गए थे दोनों परिवार
सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटे होने की दी जानकारी
मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्कॉड की टीम
माढ़ोताल थाने के अमृत तीर्थ कॉलोनी की घटना
रायपुर बिग ब्रेकिंग
महादव सट्टा एप के सभी मामले cbi को सौप गए
अब इस मामले।में cbi अपने हिसाब से करवाई करेगी
इस मामले में किसी को भी बक्शा नही जाएगा
गृह मंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से इस संबध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है
सीएम मोहन यादव का बयान...
कृष्ण जी के आदर्शों को कुशाभाऊ की ने अपने जीवन में अपनाया: सीएम...
समाज के लिए कुशाभाऊ जी ने जीवन समर्पित किया: सीएम...
जनसंघ से लेकर वर्तमान बीजेपी संगठन को गढ़ने का काम किया...
सरकार कुशाभाऊ ठाकरे के जीवन के पक्षों को सामने लाने का काम करेगी...
धार में स्थानीय संगठन के मुताबिक स्मारक बनाया जायेगा...
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सेंटर में कुशाभाऊ को समर्पित गैलरी बनाई जायेगी...
केरल और त्रिपुरा की बाढ़ में आर्थिक मदद पहुंचाएगी एमपी सरकार...
रत्न जड़ित सोने के आभूषण
इनमें राधा-कृष्ण के 55 पन्ना जड़ित सात लड़ी का हार, सोने की बांसुरी जिस पर हीरे और मालिक लगे हैं, सोने की नथ, जंजीर और चांदी के पूजा के बर्तन हैं। हर साल जन्माष्टमी पर इन जेवरातों से राधा-कृष्ण का श्रंगार किया जाता है। इस स्वरूप को देखने के लिए भक्त सालभर का इंतजार करते हैं
दिल्ली-
अमित शाह के आवास में बड़ी बैठक
जम्मू- कश्मीर को लेकर कर रहे बैठक
फिर जारी होगी उम्मीदवारों की नई सूची
अमित शाह से मिल LG मनोज सिन्हा
दिल्ली: आज सुबह शास्त्री पार्क इलाके में एक ट्रक के फुटपाथ पर चढ़ जाने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई। इस फुटपाथ पर 5 लोग सो रहे थे। ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया। आगे की जांच जारी है: दिल्ली पुलिस
#WATCH दिल्ली: आज सुबह शास्त्री पार्क इलाके में एक ट्रक के फुटपाथ पर चढ़ जाने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई। इस फुटपाथ पर 5 लोग सो रहे थे। ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया। आगे की जांच जारी है: दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/vZd73wM1ep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
#WATCH मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/k4FqHN4B6A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
भाजपा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ से और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव… pic.twitter.com/kDX7jPQMT9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
दिल्ली-
डिवाइडर पर सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने रौंदा
हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की घटना
भोपाल
राजधानी में कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी पूरी
बरखेड़ी स्थित राधा कृष्ण के मंदिर में विशेष आयोजन
प्रभु श्री कृष्ण की निकाली जायेगी शोभा यात्रा
पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में होंगे शामिल
यूनिफाइड पेंशन स्कीम ups को लेकर दीपक बैज का बयाना
Ups में नया कुछ नही है
ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद किए थे, दबाव आने के बाद उसे ही फिर से लागू कर रहे है, लेकिन नाम बदल दिए है
ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद करने का कर्मचारियों ने विरोध किया था
दिल्ली-
जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
बीजेपी ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
इंदौर
गोपाल मंदिर में छाया जन्माष्टमी का रंग
आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में किया मुरली वादन
परंपरानुसार इस वर्ष भी रामबाग से गोपाल मंदिर तक किया पैदल मार्च
पैदल मार्च कर मंदिर पहुंच दी अपनी प्रस्तुति
होलकर कालीन है इंदौर का गोपाल मंदिर
मंदिर में की गई है विशेष साज सज्जा
झूले में विराजित हैं बाल गोपाल
बाल गोपाल के दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं भक्त
रूस पर यूक्रेन ने किया जबरदस्त ड्रोन हमला
9/11 जैसे अटैक से दहल उठा रूस
सारातोव में यूक्रेन का ड्रोन ऊंची इमारत से टकराया
ड्रोन हमले के बाद इमारत को खाली कराया गया
इमारत की 19वीं मंजिल पर हुआ हमला
भोपाल
यात्री ध्यान दें 5 सितंबर से निरस्त होंगी कुछ ट्रेनें
अमृतसर, गोंडवाना, मालवा व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कुल 16 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त रहेंगी ट्रेनें
असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से जानकारी लेकर करें यात्रा
इंदौर
इंदौर के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की धूम
सुबह से ही श्री कृष्ण के दर्शन करने पहुंच रहे भक्त
फूल बंगले से सजाया गया है मंदिर
सुबह दूध और दही से अभिषेक कर किया गया है श्रृंगार
रात 12 बजे रुद्राभिषेक के बाद होगी महाआरती
भगवान श्री कृष्ण को माखन मिश्री के साथ लगेगा छप्पन भोग...
अंबिकापुर
घर में सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश
महिला के घर में घुसकर की दुष्कर्म की कोशिश
महिला के शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज
दरिमा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बालोद-
खेरथा बाजार के सरपंच की हत्या
अज्ञात व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम
देर रात दिया गया घटना को अंजाम
डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस
डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र का मामला
अंबिकापुर
घर में सो रही महिला से दुष्कर्म की कोशिश
महिला के घर में घुसकर की दुष्कर्म की कोशिश
महिला के शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज
दरिमा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दतिया -
हलषष्ठी में चावल का प्रसाद खाने से महिलाएं बीमार
24 महिलाओं की हालत बिगड़ी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में इलाज जारी
एक ही गांव की हैं सभी महिलाएं
भांडेर क्षेत्र के बड़ेरा सोपान की घटना
बालोद-
खेरथा बाजार के सरपंच की हत्या
अज्ञात व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम
देर रात दिया गया घटना को अंजाम
डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस
डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र का मामला
गुजरात के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश का अलर्ट किया जारी
भारी बारिश के बाद वलसाड-नवसारी में बाढ़ जैसे हालात
अमरेली, भावनगर, भरूच में भारी बारिश का अलर्ट
बाढ़ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली जानकारी
CM भूपेंद्र पटेल और गृहमंत्री हर्ष सांघवी से की बात
अमित शाह ने बाढ़ से निपटने हर तरह की सहायता का भरोसा दिया
इंदौर
आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएंगे इंदौर
दोपहर 2:30 बजे पहुंचेंगे इंदौर
जलसंसाधन तुलसीराम सिलावट करेंगे अगुवाई
एयरपोर्ट से ही उज्जैन के लिए होंगे रवाना
बाबा महाकाल के दर्शन के लिए होंगे रवाना
मैं पूरे भाजपा संगठन की तरफ से उनका स्वागत करूंगा - मंत्री तुलसी सिलावट
पूरे स्वागत सत्कार के साथ उन्हें दर्शन करवाऊंगा - मंत्री सिलावट
नोएडा, उत्तर प्रदेश: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नोएडा के ISKON मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नोएडा के ISKON मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/eF9Zkxy8f2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2024
बिलासपुर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या
युवक पर बीयर बॉटल से गर्दन और सिर पर किया वार
पुराना बस स्टैंड के शराब दुकान के बाहर हुई घटना
दो आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
तारबाहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
ग्वालियर
ट्रेन में फर्जी लेडी TTE पकड़ी,
पातालकोट एक्सप्रेस से पकड़ी, यात्रियों ने किया हंगामा,
जनरल कोच में टीटीई बिना टिकट यात्रियों को पकड़ रही थी,
आरपीएफ ने झांसी स्टेशन पर फर्जी लेडी टीटीई को पकड़ा,
पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में कर रही थी चेकिंग,
ग्वालियर से झांसी के बीच कर रही थी चेकिंग,
आरपीएफ पुलिस ने दर्ज किया मामला।
इंदौर
इंदौर में आज धूम धाम से मनेगी जन्माष्टमी
शहर के गोपाल मंदिर, यशोदा मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भव्य आयोजन
लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे कृष्ण मंदिर
शहर में पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम