CAA Implementation: ‘यहां के लोगों के साथ अन्याय हो रहा…’, CAA लागू करने को लेकर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान

CAA Implementation in Assam: 'यहां के लोगों को नहीं मिल रहा राशन...', CAA लागू करने को लेकर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 07:47 AM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 07:48 AM IST

CAA Implementation in Assam:गुवाहाटी। गुवाहाटी के लोक सेवा भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि अब तक राज्य में आठ लोगों ने सीएए के तहत आवेदन किया है और केवल दो लोग ही संबंधित अधिकारी के पास साक्षात्कार के लिए आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति साल 2015 से पहले भारत आया है, उसे नागरिकता के लिए आवेदन करने का पहला अधिकार है। अगर वे सीएए के तहत आवेदन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

Read more: Govt Job Reservation Violence: सरकारी नौकरियों के आरक्षण पर हिंसा, 6 प्रदर्शनकारियों की मौत, 400 से ज्यादा घायल 

वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि आज जिस तरह से असम में CAA को लागू किया जा रहा है, हम उस पर आपत्ति जताते हैं। यह असम में एक बड़ा मुद्दा है। असम में लोगों को राशन नहीं मिल रहा है, क्योंकि उनके पास आधार कार्ड नहीं है। असम में बहुत से हिंदू बंगाली NRC में शामिल नहीं हैं। उनके साथ अन्याय हो रहा है। उनके मुद्दों को हल करने के बजाय, मौजूदा भाजपा सरकार CAA को लागू करना चाहती है।

Read more: ये पांच राशि के ​लोग व्यापार में कमाएंगे खूब मुनाफा, धन वैभव के साथ होगी सुख संपत्ति की प्राप्ति 

CAA Implementation in Assam: हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि केवल 8-9 लोगों ने CAA के लिए आवेदन किया है। तो, 8-9 लोगों के लिए, आपने पूरे असम समझौते को खत्म कर दिया। 8-9 लोगों के लिए, आपने असम समझौते के तहत प्रदान की गई सुरक्षा को खत्म कर दिया। CAA हिमंत बिस्वा सरमा के अहंकार और सर्बानंद सोनोवाल की विफलता को दर्शाता है। असम के लोग आने वाले समय में इसका जवाब देंगे।”

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp