बड़ा झटका! फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितनी हुई कीमत?

बड़ा झटका! फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितनी हुई कीमत?

बड़ा झटका! फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितनी हुई कीमत?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 15, 2020 10:09 am IST

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर (LPG) की कीमतों में इजाफा कर दिया है। दो हफ्ते के अंदर कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये का इजाफा कर दिया है। इससे आम लोगों के लिए रसोई में खाना पकाना महंगा हो गया है और घरेलू बजट पर भी असर पड़ेगा। तेल कंपनियों ने मंगलवार को रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

ये भी पढ़ें:  सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अगले साल से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

एक पखवाड़े में ये दूसरी बढ़ोतरी है, इस हिसाब से अब दिसंबर में उन लोगों को 100 रुपये अधिक चुकाने होंगे जो आज से सिलेंडर की बुकिंग करेंगे। इससे पहले 3 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। यह बढ़ोतरी बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: एसएंडपी ने भारत के वृद्धि अनुमान में सुधार किया, ऋणात्मक 7.7 प्रतिश…

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 694 रुपये हो गई है, पहले इसकी कीमत 644 रुपये प्रति सिलेंडर थी, गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 दिनों में यह दूसरी बढ़ोतरी है, इसके अलावा, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 36 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं, इसके पहले, तेल कंपनियों ने 3 दिसंबर को गैस सिलेंडर के भाव में 50 रुपये का इजाफा किया था।

ये भी पढ़ें: जेएलआर ने भारत में डिफेंडर के प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण की बुकिंग शु…

वहीं, कोलकाता में इस सिलेंडर की नई कीमत 720.50 रुपये, मुंबई में 694 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये हो गई है। 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में 36 रुपये का इजाफा हुआ है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर का रेट 1332 रुपये है। कोलकाता में 19 किग्रा गैस सिलेंडर का भाव बढ़कर 1,387.5 रुपये, मुंबई में 1280 रुपये और चेन्नई में 1446.5 रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें: कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन को 1,300 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले

3 दिसंबर को 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी LPG सिलेंडर की दिल्ली में रेट 644 रुपये हो गई थी, जो कि पहले 594 रुपये था। कोलकाता में भी इसका रेट बढ़कर 670.50 पैसे हो गया था, जो कि पहले 620.50 हुआ करता था। मुंबई में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर का भाव 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गया था। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 610 रुपये से बढ़कर 660 रुपये हो गई थी। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com