चंडीगढ़: IPS Transfer News हरियाणा सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 28 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक तबादला किए गए अधिकारियों में यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहा एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल है।
Read More : Diwali 2024 Fashion tips: इस दिवाली पर पहनें प्रिंटेड सूट, हर किसी की आप पर ही टिकी रहेगी नजरें….
IPS Transfer News हरियाणा पुलिस ने बताया था कि उसने सोशल मीडिया मंच पर एक पत्र सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है जिसमें एक आईपीएस अधिकारी पर कुछ महिला पुलिसकर्मियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। उक्त आईपीएस अधिकारी को उस जिले से स्थानांतरित कर दिया गया है जहां वह वर्तमान में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात था। इस बीच, कुछ अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं जबकि सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।
आदेश के मुताबिक ओपी सिंह डीजीपी पद पर पदोन्नति के बाद हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर बने रहेंगे तथा उनके पास हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एडीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार तथा फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, मधुबन के निदेशक पद का कार्यभार भी रहेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी (सामुदायिक पुलिसिंग एवं संपर्क ) पंकज नैन को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा डीआईजी, सुरक्षा सीआईडी (मुख्यालय) का कार्यभार भी सौंपा गया है। अतिरिक्त डीजीपी के पद पर पदोन्नति के बाद विकास अरोड़ा गुरुग्राम पुलिस आयुक्त के रूप में अपनी वर्तमान नियुक्ति पर बने रहेंगे।