New GPF interest rates 2021 : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ! सरकार ने GPF की नई ब्याज दरों का किया ऐलान, अब इतनी मिलेगी ब्याज

New GPF interest rates 2021 : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ! सरकार ने GPF की नई ब्याज दरों का किया ऐलान, अब इतनी मिलेगी ब्याज

  •  
  • Publish Date - July 6, 2021 / 02:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

New GPF interest rates 2021

नई दिल्ली केंद्र सरकार करोड़ों अकाउंट होल्डर्स के खाते में जल्द ही ब्याज की रकम भेज सकती है, दरअसल सरकार ने सितंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) की नई ब्याज दरें जारी कर दी हैं, इस तिमाही में भी जनरल पीएफ (General Provident Fund) खाताधारकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा।  इस तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में फिर एक होंगे BJP-शिवसेना ? CM उद्धव ठाकरे ने दिया हैरान करने वाला जवाब

आपको बता दें इस पर भी पीपीएफ (PPF) और पीएफ (PF) की तरह ही लाभ मिलता है, गौरतलब है कि यह लगातार छठवीं तिमाही है जब सरकार ने जीपीएफ की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, इससे पहले भी जून तिमाही में भी सरकार ने GPF पर 7.1 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया था, गौरतलब है कि अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार ने GPF का ब्याज दर 7.9 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया था। 

ये भी पढ़ें : जयमाला के बाद शादी से भाग गया दूल्हा, जाकर दुल्हन की भाभी से कर ली शादी

GPF का 7.1 फीसदी ब्याजइस स्कीम्स पर लागू होगा

1. जनरल प्रोविडेंट फंड (सेंट्रल सर्विसेज)

2. कॉन्ट्रिब्यूटरी प्रोविडेंट फंड

3. ऑल इंडिया सर्विसेज प्रोविडेंट फंड

4. स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड

5. इंडिया नेवल डॉकयार्ड वर्कमैन प्रोविडेंट फंड

6. डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स प्रोविडेंट फंड

7. द आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल प्रोविडेंट फंड

8. जनरल प्रोविडेंट फंड (डिफेंस सर्विसेज)

9. इंडियन ऑर्डनेंस डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड

10. इंडिया ऑर्डनेंस फैक्टरीज वर्कमैन प्रोविडेंट फंड

ये भी पढ़ें :  DGP ने सभी SP को दिए सख्त निर्देश, जुआ, सट्टा, अवैध शराब, सायबर अपराध, चिटफंड संचालकों पर तत्काल …

GPF एक तरह का प्रोविडेंट फंड अकाउंट है लेकिन ये खास तरह के इंप्लॉइज के लिए ही होता है, GPF का लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों को ही मिलता है और वह भी रिटायरमेंट के समय, इसका लाभ लेने के लिए सरकारी कर्मचारियों को अपनी सैलरी में से कुछ पैसे जीपीएफ खाते में डालना रहता है, साथ ही कुछ सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ में योगदान करना अनिवार्य होता है। 

सरकारी कर्मचारी को इंस्टॉलमेंट में निर्धारित समय तक GPF खाता में योगदान देना होता है, GPF खाता में नॉमिनी भी बनाया जा सकता है, रिटायरमेंट के बाद खाताधारकों को इसमें जमा पैसों का भुगतान किया जाता है, वहीं अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी को भुगतान किया जाता है, GPF लोन ब्याज मुक्त होता है।