आंध्र प्रदेश: bus accident in chittur चित्तूर के बकरापेटा में बीती रात एक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है और 45 लोग घायल हुए हैं। एसपी ने बताया कि “हादसा ड्राइवर की लापरवाही से बस के नीचे गिरने से हुआ है। घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है।”
ये भी पढ़ें:Pachmarhi में चिंतन शिविर का आज दूसरा और आखिरी दिन | सुनिए Minister Narottam Mishra ने क्या कहा.
bus accident in chittur बताया जा रहा है कि तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में ड्राइवर की लापरवाही से बस के चट्टान से 100 फीट गहरी खाई में गिर जाने से यह भीषण हादसा हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिरुपति के एसपी ने इसकी जानकारी दी। मृतकों में कई बच्चे एवं महिलाएं भी हैं। तिरुपति के एसपी ने बताया कि शादी से
ये भी पढ़ें:नाटो अभ्यास में मारे गए नौसैनिकों के शव अमेरिका भेजे गए
तिरुपति के एसपी ने बताया कि शादी से पहले सगाई की रस्म के लिए 50 से अधिक लोग बस में सवार होकर तिरुपति जा रहे थे लेकिन कथित तौर पर बस ड्राइवर ने एक मोड़ को पार करते समय नियंत्रण खो दिया और बस नीचे खाई में गिर गई।
आंध्र प्रदेश: चित्तूर के बकरापेटा में बीती रात एक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत और 45 लोग घायल हुए हैं।
एसपी ने बताया, "हादसा ड्राइवर की लापरवाही से बस के नीचे गिरने से हुआ है। घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है।" pic.twitter.com/bDO2NoiyOw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2022