स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 30 घंटे तक भूखी-प्यासी स्कूल में बंद रही छात्रा

Big negligence of the school administration, the girl student remained hungry and thirsty in the school for 30 hours

  •  
  • Publish Date - July 5, 2022 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

(Girl Locked In School For30 hours)वेस्ट बंगाल : कोलकाता के एक स्कूल में 30 घंटे तक छात्रा रही बंद। स्कूल की लापरवाही की वजह से 30 घंटे तक बच्ची रही भूखी-प्यासी। बता दे कि यह पूरा मामला कोलकाता के मुर्शिदाबाद के लालबाग एमएमसी गर्ल्स हाई स्कूल का है.जहां पर छात्रा अपर्णा दास क्लासरूम के अंदर 30 घंटे तक बंद रही। अपर्णा दास 10वीं की छात्रा है ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

घर नही लौटने पर परिजन ने दर्ज की शिकायत

यह भी पढ़े:कलेक्टर पद की कमान संभालेंगी टीना डाबी, इस जिले में देंगी सेवाएं

(Girl Locked In School For30 hours) परीक्षा खत्म होने के बाद सारे बच्चे घर चले जाते हैं ऐसा सोचकर स्कूल प्रशासन ने बिना चैक किये स्कूल में ताला लगा दिया। लेकिन अपर्णा ऐसे ही थोड़ी देर क्लास में बैठी  रही जिसके बाद गलत फहमी के चलते स्कूल प्रशासन ने अपर्णा को स्कूल में बंद कर दिया । जिसके बाद अपर्णा के घर वापसी नहीं आने की वजह से परेशान परिजन अपर्णा को खोजने लगे, बेटी के नहीं मिलने के बाद परिजनों ने गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज करने पुलिस स्टेशन गए जिसके बाद पुलिस जांच के दौरान छात्रा अपर्णा दास स्कूल की दूसरी मंजिल पर बंद मिली।