Latest News Today and Live Updates 20 March
भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा में मानसरोवर सभागार में आज मनाया जाएगा फाग महोत्सव..
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, विधायक, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी होंगे शामिल...
संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन का कार्यक्रम...
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली का लोकप्रिय पॉप ग्रुप साधो बैंड, देगा प्रस्तुति...
विनियोग विधेयक पर चरणदास महंत ने कहा
14 महीने में सरकार कोई उदाहरण पेश नहीं की
क्या अमृतकाल विजन को विस के पटल पर रखा है
हममें से बहुत सारे लोग वर्ष 2047 तक ऊपर चले जाएंगे
जब रहेंगे ही नहीं तो वर्ष 2047 को कैसे देख पाएंगे
रामानुजगंज: नकली शराब बनाने वाले गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार
आरोपी से नकली शराब बनाने का सामान किया जब्त
आरोपी झारखंड और छत्तीसगढ़ में खपाते थे नकली शराब
आबकारी और रामानुजगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
कंचन नगर गांव में बनाई जा रही थी नकली शराब
भोपाल
PHE विभाग पर चर्चा के बाद मंत्री संपत्तिया का जवाब
जल जीवन मिशन के काम चल रहा
प्रदेश के सभी गौशालाओं में पानी व्यवस्था करेंगे
27,990 स्कीम को इस साल पूरा कर लिया जाएगा
विलंब कामों को जल्द पूरा करेंगे
विधानसभा में PHE विभाग का बजट अनुदान मांग ध्वनि मत से पारित हुआ
रायपुर
HDFC बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने
देवेंद्र नगर ब्रांच में पदस्थ मैनेजर नितिन देवांगन ने फर्जी खाते खुलवाकर जमा करवाए ऑनलाइन सट्टा की रकम
आरोपी बैंक मैनेजर नितिन देवांगन ने फर्जी खातों में जमा करवाई 82 लाख 83 हजार रुपए से ज्यादा की रकम
आरोपी नितिन देवांगन ने 2020 से 2025 तक बैंक मैनेजर के पद पर रहते हुए किया फर्जीवाड़ा
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी और अमानत में ख़यानत की धाराओं में FIR दर्ज
पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर को जगदलपुर से किया गिरफ्तार
देवेन्द्र नगर थाना इलाके का मामला
रायपुर: नक्सली मुठभेड़ पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
ये बहुत बड़ी सफलता है जब से हमारी सरकार बनी है
नक्सल उन्मूलन की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे
हमारे सुरक्षाबलों का ये बड़ा ऑपरेशन है बड़ी सफलता है
मैं हमारे जवानों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
श्योपुर: नाराज किसानों का विरोध प्रदर्शन
कृषि उपज मंडी में किसानों का आक्रोश फूटा
व्यापारियों ने बोली लगाने से किया था इंकार
नाराज किसान तुलाई काटों को लेकर कृर्षि उपज मंडी पहुंचे
विजयपुर तहसील के कृषि उपज मंडी का मामला
ग्वालियर: दूषित पानी पीने से 7 गायों की मौत
एक गाय गंभीर रूप से हुई बीमार।
ग्रामीणों का आरोप- कार वर्कशॉप से आता है दूषित पानी
पुलिस और नगर निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा
जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरैठा का मामला
बेंगलुरु: कर्नाटक के एक मंत्री पर हनी ट्रैप की कोशिश के आरोपों पर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा, "आज सुबह, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतीश जरकीहोली ने पुष्टि की थी कि उनके कुछ कैबिनेट सहयोगी हनी ट्रैप के शिकार हैं। इस बीच, सदन के पटल पर, सहकारिता मंत्री राजन्ना ने खुद स्वीकार किया है कि वह और उनका बेटा हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं... 45 से अधिक वरिष्ठ नेता इसके शिकार हैं... इस मामले से गंभीरता से निपटने की जरूरत है, और इसमें विस्तृत जांच की जरूरत है... मैं मांग करता हूं कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए CBI उपयुक्त प्राधिकारी है..."
मुंबई: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के बाद बांद्रा फैमिली कोर्ट से रवाना हुए। युजवेंद्र चहल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, "कोर्ट ने तलाक का आदेश दे दिया है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे।"
#WATCH मुंबई: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के बाद बांद्रा फैमिली कोर्ट से रवाना हुए।
युजवेंद्र चहल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, "कोर्ट ने तलाक का आदेश दे दिया है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे।" pic.twitter.com/mcy7SNLpc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
भोपाल
ऊर्जा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा
कांग्रेस विधायक महेश परमार बोले
जमीन पर आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे पूरा विभाग चल रहा है
उन्हें भी समय पर वेतन नहीं मिल रहा
ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर
जान जोखिम में डालकर खुद के ट्रैक्टर से ट्रांसफॉर्मर लेकर आता है किसान
ट्रांसपोर्टेशन खर्चा भी नहीं मिलता किसान को
विभाग में ट्रांसफॉर्मर भेजने की व्यवस्था नहीं
किसानों के झूठे पंचनामा बनाए जा रहे हैं
कांग्रेस विधायक राजेन्द्र कुमार सिंह बोले
सदन में सब पिछली बातें कर रहे हैं
ऐसे तो भारत सरकार के पहले बजट का कहना लगेंगे
प्रगति धीरे-धीरे ही होती है
बीजेपी विभाग 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली की योजना से लोगों को बाहर करने में जुटा है
गांवों की ग्रिड खराब हो गई हैं
तार नीचे लटकने से दुर्घटनाएं हो रही हैं
ढाई महीने पहले अमरपाटन इलाके में लटके तार से एक हाथी की मौत हो गई
गजराज का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए
मप्र बिजली में सरप्लस है
चार्ट कहता है जब बाहर बिजली सस्ती होती है तब मप्र सरकार बिजली बेचती है
जब मेंहगी होती है तब सरकार खरीदती है
नेता प्रतिपक्ष बोले
बिजली घोटाले के प्रमाण पूरी तैयारी के साथ अगले सत्र में दूंगा
हाईटेंशन लाइन 40-50 फ़ीट ऊपर होना चाहिए कई जगह 20 फ़ीट पर हैं
इससे घटनाएं हो रही हैं
बीजेपी के पुराने लोगों में सहनशक्ति है
लेकिन हमारे दल से जो गए हैं उनमें सहनशक्ति नहीं
किसी से मिलते हैं तो इधर-उधर देखते रहते हैं कि कोई देख तो नहीं रहा
मंत्री तुलसी सिलावट ने ली आपत्ति
राजेन्द्र सिंह बोले- मैंने किसी का नाम नहीं लिया
संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले
थोड़ा सुधरने में समय तो लगेगा ही
बिगड़ी हुई पृष्ठभूमि से साफ सुधरी जगह आए हैं
थोड़ा समय लगेगा
दिल्ली: खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "दिल्ली के IG स्टेडियम में खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का प्रारंभ हुआ है। सारे देश से 1,300 से अधिक पैरा एथलीट्स इसमें भाग लेंगे... यह पैरा गेम्स खेलों इंडिया का दूसरा संस्करण है। मुझे विश्वास है कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स के द्वारा देश के पैरा एथलीट्स को खेलने का अवसर प्राप्त होगा और वे अपनी प्रतिभा और क्षमता के आधार पर आने वाले दिनों में देश और दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन करेंगे।" खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्करण 20-27 मार्च, 2025 तक दिल्ली के तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
#WATCH | दिल्ली: खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "दिल्ली के IG स्टेडियम में खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का प्रारंभ हुआ है। सारे देश से 1,300 से अधिक पैरा एथलीट्स इसमें भाग लेंगे... यह पैरा गेम्स खेलों इंडिया का दूसरा संस्करण है। मुझे विश्वास… pic.twitter.com/FsUjiV71zf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
महापौर मीनल चौबे की मेयर इन काउंसिल की पहली बैठक सम्पन्न
तीन प्रमुख विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में नगर निगम के बजट पर हुई में हुई चर्चा
1 सौ 67 करोड़ 44 लाख के बांड बेचेगा नगर निगम
बांड से होने वाली आय को लेकर पिछली निगम सरकार को महापौर ने बदला
बांड की शंकर नगर में कमर्शियल काम्प्लेक्स का होगा निर्माण
डूमरतरई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का होगा
70 वार्डो की स्थिति सुधारने अर्बन प्लानिंग कंसलटेंट नियुक्त करेगा निगम
वार्ड के सर्वे के बाद बनाया जाएगा एक्शन प्लान
कंसलटेंट कंपनी अगले पाँच से दस साल के एक्शन प्लान तैयार करके देगी नगर निगम को
22 मार्च को छग BJP मनाएगी "बिहार दिवस "
बिहार दिवस किस परिपेक्ष्य में मनाएंगे मुझे नहीं मालूम
छग में बिहार दिवस का मुझे कोई औचित्य नहीं लगता
जहां चुनाव होना है वहां प्रोपेगेंडा शुरू हो जाता है
बिहार दिवस मनाना है तो बिहार में मनाए
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा, "...सरकार भाग खड़ी हुई क्योंकि सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं था... सदन स्थगित करने का कोई कारण नहीं था सिवाय इसके कि सरकार जवाब नहीं देना चाहती थी... मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि सदन चलाएं, और बातें छोड़ें।"
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा, "...सरकार भाग खड़ी हुई क्योंकि सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं था... सदन स्थगित करने का कोई कारण नहीं था सिवाय इसके कि सरकार जवाब नहीं देना चाहती थी... मैं सिर्फ इतना कहना चाहता… pic.twitter.com/SodVyRq9AR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा, "कल साकेत गोखले ने अपना भाषण दिया जिससे गृह मंत्री इतने नाराज हुए कि अब उन्हें एक दिन लगेगा उससे उभरने में... आज कोई मुद्दा ही नहीं था। हम यहां पर बात करने आए थे। आज गृह मंत्री के जवाब सुनने का समय था लेकिन सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। यह शर्मनाक है..."
#WATCH | दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा, "कल साकेत गोखले ने अपना भाषण दिया जिससे गृह मंत्री इतने नाराज हुए कि अब उन्हें एक दिन लगेगा उससे उभरने में... आज कोई मुद्दा ही नहीं था। हम यहां पर बात करने आए थे। आज… pic.twitter.com/FPDCGSPs2q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
रायपुर ब्रेकिंग ,
बर्खास्त Bed सहायक शिक्षकों ने खून से मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को लिखा पत्र
समन्वय की मांग को लेकर लंबे समय से धरना , प्रदर्शन ,आंदोलन कर रहे हैं
नया रायपुर में धरने पर बैठे हुए हैं
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
दो नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए हैं
जवानों के साहस को नमन करते हैं: CM
जवान मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं
बहुत जल्द बस्तर की खूबसूरती लोग देख पाएंगे: CM
मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद खत्म होगा: CM
डबल इंजन सरकार का फायदा हो रहा है: CM
जबलपुर- MP हाईस्कूल भर्ती योग्यता नियम असंवैधानिक घोषित
HC ने योग्यता नियम अवैध ठहराकर दिया आदेश
NCTE (नेशनल काउंसिल फ़ॉर टीचर्स ट्रेनिंग) के नियमों से शिक्षक भर्ती करे सरकार : HC
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता में दें 5% की छूट
2023 की भर्तियों पर सप्लीमेंट्री लिस्ट जारी कर पात्र उम्मीदवारों को दें लाभ
सरकार ने बीएड के साथ पीजी में सैकेंड डिवीज़न की रखी थी योग्यता
कुछ विश्वविद्यालय 45% कुछ 50% मार्क्स को मान रहे थे सेकेंड डिवीज़न।
कवासी लखमा से नक्सल फंडिंग की पूछताछ: सूत्र
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा
मेरे पास भी इस तरह की बात सामने आई है
अभी इसकी सच्चाई क्या है फिर कुछ कहूंगा
किसी का नाम लेने का दबाव डाला जा रहा है
भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है
विनियोग विधेयक पर चर्चा में भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा,
सरकार को बजट क्यों चाहिए, खर्चा तो कर नहीं पा रही
पिछले बजट की 50 प्रतिशत राशि खर्च नही हो पाई
कई विभागों के बजट से पिछले दिसंबर तक जीरो खर्च हुए
पिछली सरकार की दर्जनों योजना बंद कर दी
बीजापुर- अपडेट
सुरक्षाबलों को मिली एक बार फिर से बड़ी सफलता
बीजापुर दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए
जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी बढ़ सकती है संख्या
DRG, कोबरा 210, एसटीएफ़ की संयुक्त पार्टी मौके पर मौजूद
रायपुर...
आबकारी घोटाला मामला...
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से EOW की टीम पूछताछ के लिए सेंट्रल जेल पहुंची….
दूसरे दिन दो सदस्यीय टीम कवासी लखमा से पूछताछ करने पहुंची सेंट्रल जेल....
बुधवार को EOW की 2 सदस्यीय टीम ने जेल में करीब 3 घंटे करी थी लंबी पूछताछ...
नक्सलियों को पैसे पहुंचने संबंधी सवाल समेत करीब 12 सवालों पर कवासी से हुई थी पूछताछ...
कवासी से उनकी संपत्ति समेत सुकमा कांग्रेस कार्यालय निर्माण को लेकर हो सकती है पूछताछ....
ईडी की विशेष कोर्ट से दो दिन पूछताछ की मिली अनुमति के बाद EOW कर रही है कवासी से पूछताछ....
ईडी की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद है कवासी लखमा...
इंदौर : गेर के दौरान पुलिस ने पकड़े 1 दर्जन से अधिक संदिग्ध अपराधी
कुछ महिलाओं को भी पुलिस ने पकड़ा
कई लोगों ने चेन स्नेचिंग की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत
सभी लोगों के चेक किए जा रहे पुराने रिकॉर्ड
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कि जा रही अन्य आरोपियों की पहचान
गैर में बदमाश कर रहे थे चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ जैसी वारदाते
Assam Cabinet Meeting: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा 20 मार्च से 23 मार्च तक डिब्रूगढ़ का दौरा करेंगे; सीएम आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे। वे पार्टी विधायकों के साथ समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
Assam Chief Minister Dr Himanta Biswa Sarma will visit Dibrugarh from March 20 to March 23; The CM will hold a Cabinet meeting at 4 pm today evening. He will also take part in a review meeting with the party MLAs.
(File photo) pic.twitter.com/Oo0fHePpLh
— ANI (@ANI) March 20, 2025
भोपाल……
नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण आज
सीएम डाॅ मोहन यादव करेंगे लोकार्पण....
2489 करोड़ रुपए से अधिक की है परियोजना....
उज्जैन जिले के तराना में आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम......
100 गांव की 30 हजार 218 हेक्टेयर भूमि में होगी सिंचाई....
उज्जैन जिले की दो तहसील तराना और घट्टिया
शाजापुर जिले की शाजापुर विधानसभा को मिलेगा लाभ...
पेयजल के लिए भी पानी होगा उपलब्ध....
कई विकासकार्यों की आधारशिला भी रखेंगे मुख्यमंत्री....
नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बीजापुर और कांकेर में आज जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को मार गिराया है। बता दें कि आज बस्तर के दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक डीआरजी जवान भी शहीद हो गया है। फिलहाल सर्चिंग जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी एक बार फिर से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ गंगालूर और दंतेवाड़ा के जंगलों में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में जवानों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। आज बजट सत्र का 7वां दिन है। तो वहीं 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 के लिए 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। जिसके बाद बजट सत्र पर सदन में चर्चा जारी है। आज भी विधानसभा की कार्रवाही हंगामेदार होने की संभावना है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। बता दें कि विधानसभा में विपक्ष लगातार कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम कर रही है। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण में प्रदेश की परिवहन चौकियों पर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया। इस दौरान परिवहन आरक्ष सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले पर सदन में गरमागरमी का माहौल देखने को मिल सकता है। विधानसभा में आज विभागों की अनुदान मांगो पर चर्चा जारी रहेगी।
रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। 16वें दिन प्रश्नकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल विधायकों के सवालों का जवाब देंगे। आंगनवाड़ी, महतारी वंदन, पालना योजना पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घिर सकती हैं। वहीं खाद्य विभाग से संबंधित सवालों पर सदन में हंगामा होने के आसार है।
चंडीगढ़। केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौट रहे सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को मोहाली में हिरासत में लिया गया। इस बीच पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाना शुरू कर दिया, जहां पर वे एक साल से अधिक समय से डेरा डाले हुए थे। किसान नेता गुरमनीत सिंह मंगत ने कहा कि किसान नेताओं को मोहाली में तब हिरासत में लिया गया, जब वे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद शंभू विरोध स्थल की ओर लौट रहे थे।
मुंबई: बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बुधवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री वर्मा द्वारा तलाक की याचिका दायर करने के बाद कानूनी रूप से अनिवार्य छह महीने की अवधि से छूट देते हुए कुटुम्ब अदालत को गुरुवार तक उनकी तलाक अर्जी पर फैसला करने का निर्देश दिया।न्यायमूर्ति माधव जमदार की एकल पीठ ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना है।
भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा में मानसरोवर सभागार में आज मनाया जाएगा फाग महोत्सव..
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री, विधायक, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी होंगे शामिल...
संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन का कार्यक्रम...
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली का लोकप्रिय पॉप ग्रुप साधो बैंड, देगा प्रस्तुति...
विनियोग विधेयक पर चरणदास महंत ने कहा
14 महीने में सरकार कोई उदाहरण पेश नहीं की
क्या अमृतकाल विजन को विस के पटल पर रखा है
हममें से बहुत सारे लोग वर्ष 2047 तक ऊपर चले जाएंगे
जब रहेंगे ही नहीं तो वर्ष 2047 को कैसे देख पाएंगे
रामानुजगंज: नकली शराब बनाने वाले गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार
आरोपी से नकली शराब बनाने का सामान किया जब्त
आरोपी झारखंड और छत्तीसगढ़ में खपाते थे नकली शराब
आबकारी और रामानुजगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
कंचन नगर गांव में बनाई जा रही थी नकली शराब
भोपाल
PHE विभाग पर चर्चा के बाद मंत्री संपत्तिया का जवाब
जल जीवन मिशन के काम चल रहा
प्रदेश के सभी गौशालाओं में पानी व्यवस्था करेंगे
27,990 स्कीम को इस साल पूरा कर लिया जाएगा
विलंब कामों को जल्द पूरा करेंगे
विधानसभा में PHE विभाग का बजट अनुदान मांग ध्वनि मत से पारित हुआ
रायपुर
HDFC बैंक में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने
देवेंद्र नगर ब्रांच में पदस्थ मैनेजर नितिन देवांगन ने फर्जी खाते खुलवाकर जमा करवाए ऑनलाइन सट्टा की रकम
आरोपी बैंक मैनेजर नितिन देवांगन ने फर्जी खातों में जमा करवाई 82 लाख 83 हजार रुपए से ज्यादा की रकम
आरोपी नितिन देवांगन ने 2020 से 2025 तक बैंक मैनेजर के पद पर रहते हुए किया फर्जीवाड़ा
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी और अमानत में ख़यानत की धाराओं में FIR दर्ज
पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर को जगदलपुर से किया गिरफ्तार
देवेन्द्र नगर थाना इलाके का मामला
रायपुर: नक्सली मुठभेड़ पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा
ये बहुत बड़ी सफलता है जब से हमारी सरकार बनी है
नक्सल उन्मूलन की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे
हमारे सुरक्षाबलों का ये बड़ा ऑपरेशन है बड़ी सफलता है
मैं हमारे जवानों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
श्योपुर: नाराज किसानों का विरोध प्रदर्शन
कृषि उपज मंडी में किसानों का आक्रोश फूटा
व्यापारियों ने बोली लगाने से किया था इंकार
नाराज किसान तुलाई काटों को लेकर कृर्षि उपज मंडी पहुंचे
विजयपुर तहसील के कृषि उपज मंडी का मामला
ग्वालियर: दूषित पानी पीने से 7 गायों की मौत
एक गाय गंभीर रूप से हुई बीमार।
ग्रामीणों का आरोप- कार वर्कशॉप से आता है दूषित पानी
पुलिस और नगर निगम प्रशासन मौके पर पहुंचा
जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरैठा का मामला
बेंगलुरु: कर्नाटक के एक मंत्री पर हनी ट्रैप की कोशिश के आरोपों पर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा, "आज सुबह, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतीश जरकीहोली ने पुष्टि की थी कि उनके कुछ कैबिनेट सहयोगी हनी ट्रैप के शिकार हैं। इस बीच, सदन के पटल पर, सहकारिता मंत्री राजन्ना ने खुद स्वीकार किया है कि वह और उनका बेटा हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं... 45 से अधिक वरिष्ठ नेता इसके शिकार हैं... इस मामले से गंभीरता से निपटने की जरूरत है, और इसमें विस्तृत जांच की जरूरत है... मैं मांग करता हूं कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए CBI उपयुक्त प्राधिकारी है..."
मुंबई: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के बाद बांद्रा फैमिली कोर्ट से रवाना हुए। युजवेंद्र चहल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, "कोर्ट ने तलाक का आदेश दे दिया है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे।"
#WATCH मुंबई: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के बाद बांद्रा फैमिली कोर्ट से रवाना हुए।
युजवेंद्र चहल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील नितिन कुमार गुप्ता ने कहा, "कोर्ट ने तलाक का आदेश दे दिया है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं रहे।" pic.twitter.com/mcy7SNLpc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
भोपाल
ऊर्जा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा
कांग्रेस विधायक महेश परमार बोले
जमीन पर आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे पूरा विभाग चल रहा है
उन्हें भी समय पर वेतन नहीं मिल रहा
ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर
जान जोखिम में डालकर खुद के ट्रैक्टर से ट्रांसफॉर्मर लेकर आता है किसान
ट्रांसपोर्टेशन खर्चा भी नहीं मिलता किसान को
विभाग में ट्रांसफॉर्मर भेजने की व्यवस्था नहीं
किसानों के झूठे पंचनामा बनाए जा रहे हैं
कांग्रेस विधायक राजेन्द्र कुमार सिंह बोले
सदन में सब पिछली बातें कर रहे हैं
ऐसे तो भारत सरकार के पहले बजट का कहना लगेंगे
प्रगति धीरे-धीरे ही होती है
बीजेपी विभाग 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली की योजना से लोगों को बाहर करने में जुटा है
गांवों की ग्रिड खराब हो गई हैं
तार नीचे लटकने से दुर्घटनाएं हो रही हैं
ढाई महीने पहले अमरपाटन इलाके में लटके तार से एक हाथी की मौत हो गई
गजराज का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए
मप्र बिजली में सरप्लस है
चार्ट कहता है जब बाहर बिजली सस्ती होती है तब मप्र सरकार बिजली बेचती है
जब मेंहगी होती है तब सरकार खरीदती है
नेता प्रतिपक्ष बोले
बिजली घोटाले के प्रमाण पूरी तैयारी के साथ अगले सत्र में दूंगा
हाईटेंशन लाइन 40-50 फ़ीट ऊपर होना चाहिए कई जगह 20 फ़ीट पर हैं
इससे घटनाएं हो रही हैं
बीजेपी के पुराने लोगों में सहनशक्ति है
लेकिन हमारे दल से जो गए हैं उनमें सहनशक्ति नहीं
किसी से मिलते हैं तो इधर-उधर देखते रहते हैं कि कोई देख तो नहीं रहा
मंत्री तुलसी सिलावट ने ली आपत्ति
राजेन्द्र सिंह बोले- मैंने किसी का नाम नहीं लिया
संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले
थोड़ा सुधरने में समय तो लगेगा ही
बिगड़ी हुई पृष्ठभूमि से साफ सुधरी जगह आए हैं
थोड़ा समय लगेगा
दिल्ली: खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "दिल्ली के IG स्टेडियम में खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का प्रारंभ हुआ है। सारे देश से 1,300 से अधिक पैरा एथलीट्स इसमें भाग लेंगे... यह पैरा गेम्स खेलों इंडिया का दूसरा संस्करण है। मुझे विश्वास है कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स के द्वारा देश के पैरा एथलीट्स को खेलने का अवसर प्राप्त होगा और वे अपनी प्रतिभा और क्षमता के आधार पर आने वाले दिनों में देश और दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन करेंगे।" खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्करण 20-27 मार्च, 2025 तक दिल्ली के तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
#WATCH | दिल्ली: खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "दिल्ली के IG स्टेडियम में खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का प्रारंभ हुआ है। सारे देश से 1,300 से अधिक पैरा एथलीट्स इसमें भाग लेंगे... यह पैरा गेम्स खेलों इंडिया का दूसरा संस्करण है। मुझे विश्वास… pic.twitter.com/FsUjiV71zf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
महापौर मीनल चौबे की मेयर इन काउंसिल की पहली बैठक सम्पन्न
तीन प्रमुख विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में नगर निगम के बजट पर हुई में हुई चर्चा
1 सौ 67 करोड़ 44 लाख के बांड बेचेगा नगर निगम
बांड से होने वाली आय को लेकर पिछली निगम सरकार को महापौर ने बदला
बांड की शंकर नगर में कमर्शियल काम्प्लेक्स का होगा निर्माण
डूमरतरई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट का होगा
70 वार्डो की स्थिति सुधारने अर्बन प्लानिंग कंसलटेंट नियुक्त करेगा निगम
वार्ड के सर्वे के बाद बनाया जाएगा एक्शन प्लान
कंसलटेंट कंपनी अगले पाँच से दस साल के एक्शन प्लान तैयार करके देगी नगर निगम को
22 मार्च को छग BJP मनाएगी "बिहार दिवस "
बिहार दिवस किस परिपेक्ष्य में मनाएंगे मुझे नहीं मालूम
छग में बिहार दिवस का मुझे कोई औचित्य नहीं लगता
जहां चुनाव होना है वहां प्रोपेगेंडा शुरू हो जाता है
बिहार दिवस मनाना है तो बिहार में मनाए
दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा, "...सरकार भाग खड़ी हुई क्योंकि सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं था... सदन स्थगित करने का कोई कारण नहीं था सिवाय इसके कि सरकार जवाब नहीं देना चाहती थी... मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि सदन चलाएं, और बातें छोड़ें।"
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा, "...सरकार भाग खड़ी हुई क्योंकि सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं था... सदन स्थगित करने का कोई कारण नहीं था सिवाय इसके कि सरकार जवाब नहीं देना चाहती थी... मैं सिर्फ इतना कहना चाहता… pic.twitter.com/SodVyRq9AR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा, "कल साकेत गोखले ने अपना भाषण दिया जिससे गृह मंत्री इतने नाराज हुए कि अब उन्हें एक दिन लगेगा उससे उभरने में... आज कोई मुद्दा ही नहीं था। हम यहां पर बात करने आए थे। आज गृह मंत्री के जवाब सुनने का समय था लेकिन सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। यह शर्मनाक है..."
#WATCH | दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा, "कल साकेत गोखले ने अपना भाषण दिया जिससे गृह मंत्री इतने नाराज हुए कि अब उन्हें एक दिन लगेगा उससे उभरने में... आज कोई मुद्दा ही नहीं था। हम यहां पर बात करने आए थे। आज… pic.twitter.com/FPDCGSPs2q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
रायपुर ब्रेकिंग ,
बर्खास्त Bed सहायक शिक्षकों ने खून से मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को लिखा पत्र
समन्वय की मांग को लेकर लंबे समय से धरना , प्रदर्शन ,आंदोलन कर रहे हैं
नया रायपुर में धरने पर बैठे हुए हैं
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा
दो नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए हैं
जवानों के साहस को नमन करते हैं: CM
जवान मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं
बहुत जल्द बस्तर की खूबसूरती लोग देख पाएंगे: CM
मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद खत्म होगा: CM
डबल इंजन सरकार का फायदा हो रहा है: CM
जबलपुर- MP हाईस्कूल भर्ती योग्यता नियम असंवैधानिक घोषित
HC ने योग्यता नियम अवैध ठहराकर दिया आदेश
NCTE (नेशनल काउंसिल फ़ॉर टीचर्स ट्रेनिंग) के नियमों से शिक्षक भर्ती करे सरकार : HC
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता में दें 5% की छूट
2023 की भर्तियों पर सप्लीमेंट्री लिस्ट जारी कर पात्र उम्मीदवारों को दें लाभ
सरकार ने बीएड के साथ पीजी में सैकेंड डिवीज़न की रखी थी योग्यता
कुछ विश्वविद्यालय 45% कुछ 50% मार्क्स को मान रहे थे सेकेंड डिवीज़न।
कवासी लखमा से नक्सल फंडिंग की पूछताछ: सूत्र
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा
मेरे पास भी इस तरह की बात सामने आई है
अभी इसकी सच्चाई क्या है फिर कुछ कहूंगा
किसी का नाम लेने का दबाव डाला जा रहा है
भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया जा रहा है
विनियोग विधेयक पर चर्चा में भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा,
सरकार को बजट क्यों चाहिए, खर्चा तो कर नहीं पा रही
पिछले बजट की 50 प्रतिशत राशि खर्च नही हो पाई
कई विभागों के बजट से पिछले दिसंबर तक जीरो खर्च हुए
पिछली सरकार की दर्जनों योजना बंद कर दी
बीजापुर- अपडेट
सुरक्षाबलों को मिली एक बार फिर से बड़ी सफलता
बीजापुर दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए
जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी बढ़ सकती है संख्या
DRG, कोबरा 210, एसटीएफ़ की संयुक्त पार्टी मौके पर मौजूद
रायपुर...
आबकारी घोटाला मामला...
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से EOW की टीम पूछताछ के लिए सेंट्रल जेल पहुंची….
दूसरे दिन दो सदस्यीय टीम कवासी लखमा से पूछताछ करने पहुंची सेंट्रल जेल....
बुधवार को EOW की 2 सदस्यीय टीम ने जेल में करीब 3 घंटे करी थी लंबी पूछताछ...
नक्सलियों को पैसे पहुंचने संबंधी सवाल समेत करीब 12 सवालों पर कवासी से हुई थी पूछताछ...
कवासी से उनकी संपत्ति समेत सुकमा कांग्रेस कार्यालय निर्माण को लेकर हो सकती है पूछताछ....
ईडी की विशेष कोर्ट से दो दिन पूछताछ की मिली अनुमति के बाद EOW कर रही है कवासी से पूछताछ....
ईडी की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद है कवासी लखमा...
इंदौर : गेर के दौरान पुलिस ने पकड़े 1 दर्जन से अधिक संदिग्ध अपराधी
कुछ महिलाओं को भी पुलिस ने पकड़ा
कई लोगों ने चेन स्नेचिंग की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत
सभी लोगों के चेक किए जा रहे पुराने रिकॉर्ड
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कि जा रही अन्य आरोपियों की पहचान
गैर में बदमाश कर रहे थे चेन स्नेचिंग और छेड़छाड़ जैसी वारदाते
Assam Cabinet Meeting: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा 20 मार्च से 23 मार्च तक डिब्रूगढ़ का दौरा करेंगे; सीएम आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे। वे पार्टी विधायकों के साथ समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
Assam Chief Minister Dr Himanta Biswa Sarma will visit Dibrugarh from March 20 to March 23; The CM will hold a Cabinet meeting at 4 pm today evening. He will also take part in a review meeting with the party MLAs.
(File photo) pic.twitter.com/Oo0fHePpLh
— ANI (@ANI) March 20, 2025
भोपाल……
नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण आज
सीएम डाॅ मोहन यादव करेंगे लोकार्पण....
2489 करोड़ रुपए से अधिक की है परियोजना....
उज्जैन जिले के तराना में आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम......
100 गांव की 30 हजार 218 हेक्टेयर भूमि में होगी सिंचाई....
उज्जैन जिले की दो तहसील तराना और घट्टिया
शाजापुर जिले की शाजापुर विधानसभा को मिलेगा लाभ...
पेयजल के लिए भी पानी होगा उपलब्ध....
कई विकासकार्यों की आधारशिला भी रखेंगे मुख्यमंत्री....