Jagdeep Dhankhar Security Lapse : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक.. काफिले के बीच घुसा सिलेंडर से भरा ट्रक, रोकने में नाकाम रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

Jagdeep Dhankhar Security Lapse : राजस्थान के जयपुर में वीआईपी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 10:45 AM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 10:45 AM IST

जयपुर। Jagdeep Dhankhar Security Lapse : राजस्थान के जयपुर में वीआईपी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में चूक नजर आई। दरअसल, जगदीप धनखड़ के काफिले में अचानक से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया। इतनी टाइट सेक्योरिटी के बाद ऐसी लापरवाही देख कई सवाल खड़े हो गए। वहीं बता दें कि एक दिन दो दिन पहले ही सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में भी चूक देखी गई थी। जहां सीएम के काफिले में दो युवकों ने कार घुसा दी थी।

read more : Collector Ko Banaya Bandhak : झोपड़पट्टी हटाने के लिए गए थे कलेक्टर.. लोगों ने बना लिया बंधक, साहब को छुड़ाने पहुंची सात थानों की पुलिस 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के फाफिले में सिलेंडर से भरा ट्रक

घटना बुधवार शाम करीब 4.10 बजे की है, जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ लघु उद्योग भारती के सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद एयरपोर्ट लौट रहे थे। तभी जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल पर काफिला सीतापुरा से आ रहा था। इस दौरान ही सीतापुरा से ही आ रहा गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक काफिले के बीच घुस गया। ट्रक, धीरे-धीरे काफिले के साथ चलता रहा। ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ट्रक को रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक काफिला तेज गति से वहां से गुजर गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

सीएम की सुरक्षा में भी हुई चूक

इसी कार्यक्रम में शिरकत करने जाते वक्त इसी चौराहे पर दोपहर करीब 3 बजे सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियों को एक टैक्सी ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद खुद मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन इलाज के दौरान ड्यूटी पॉइंट पर तैनात एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने दम तोड़ दिया था। सुरेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री के काफिले में कार को जाते देख बीच में आ गए थे और उसे रोकने की कोशिश की थी। हालांकि, तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया था। कार चालक की भी अस्पताल में मौत हो गई थी।

FAQ Section:

1. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में क्या चूक हुई?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में सुरक्षा की बड़ी चूक तब हुई जब गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक उनके काफिले में घुस गया। ट्रक काफिले के साथ धीरे-धीरे चलता रहा, और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के प्रयास के बावजूद काफिला तेज गति से वहां से गुजर गया।

2. इस घटना के दौरान पुलिस ने क्या कदम उठाया?

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन काफिला तेज गति से निकल गया, जिससे ट्रक को रोका नहीं जा सका। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

3. क्या इस घटना से पहले भी किसी वीआईपी की सुरक्षा में चूक हुई थी?

हां, इसी दिन दोपहर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की सुरक्षा में भी चूक हुई थी, जब एक टैक्सी ने उनकी गाड़ियों को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।

4. क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुई दुर्घटना के बाद क्या हुआ?

सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे के बाद घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में तैनात एएसआई सुरेन्द्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, और कार चालक भी अस्पताल में घायल हुआ था।

5. इस सुरक्षा चूक के बारे में प्रशासन ने क्या कदम उठाए हैं?

राजस्थान प्रशासन ने सुरक्षा चूक पर चिंता जताई है और घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp