Employees 5 Day Working/Salary Hike: लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को मिल सकती है दो खुशखबरी, वेतन वृद्धि के साथ 5 डे वर्किंग रूल हो सकता है लागू

Bank Employees 5 Day Working/Salary Hike इन कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है बड़ा तोहफा, 5 डेज वर्किंग रूल के साथ वेतन में बड़ी वृद्धि संभव

  •  
  • Publish Date - February 27, 2024 / 12:29 PM IST,
    Updated On - February 27, 2024 / 12:29 PM IST

Bank Employees 5 Day Working/Salary Hike: बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को एक नहीं दो बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मचारियों को 5 डे वर्किंग और वेतन में 15 से 20% वृद्धि का लाभ मिल सकता है। इसके लिए बैंक कर्मचारी यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली एसोसिएशन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। अगर वित्त मंत्रालय यूनियंस द्वारा दी गई चिट्ठी पर सहमति देता है तो बैंक में कां करने बाले कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। बता दें इसका फायदा 9 लाख बैंक कर्मचारियों को मिलेगा।

Bank Employees 5 Day Working/Salary Hike: बैंक कर्मचारी यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली एसोसिएशन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर सिफारिश की है कि बैंकों में 5 दिन वर्किंग डे होना चाहिए। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने अपने प्रस्ताव में भरोसा दिलाया है कि बैंक कस्टमर्स के लिए कुल बैंकिंग घंटों या एम्प्लॉइज-अधिकारियों के लिए कुल वर्किंग आवर में भी कोई कमी नहीं आएगी। संघ ने वित्त मंत्री से इस मामले विचार करने को कहा है और भारतीय बैंक संघ को उसी के अनुसार कार्यवाही को आगे बढ़ाने का निर्देश देने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें- मौजूदा सांसदों के टिकट पर लटकी तलवार! लोकसभा चुनाव में इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका, इस फॉर्मूले में फिट हुए ये उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- Indore News: इस बात के डर ने Paytm के ऑपरेशन मैनेजर की ली जान, फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें वजह

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें