नई दिल्ली। Pension Hike Latest Order : सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। तो वहीं पेंशन को लेकर ही लगातार विरोध प्रदर्शन भी देखा जाता है। कई राज्यों में पुरानी पेंशन की मांग आज भी जारी है। केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने पहले ही महंगाई भत्ते की सौगात दे दी है। तो वहीं एक और तोहफा दिया है। सरकार के अधिसूचना के अनुसार 80 साल से ज्यादा आयु के पेंशनर्स को अब अनुकंपा भत्ता मिलेगा। इससे संबंधित सर्कुलर लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने जारी किया है।
read more : Dream Story : सपने में खुद को देखना शुभ होता है या अशुभ, मिलते हैं ये संकेत
Pension Hike Latest Order : बता दें कि मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार 80 से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को सरकार की तरफ से अतिरिक्त पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार ने नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इस नए दिशा-निर्देशों के जरिये सरकार ने अतिरिक्त पेंशन देने के प्रोसेस को काफी आसान कर दिया है ताकि पेंशन का वितरण आसानी के साथ जल्दी भी हो।
80 से 85 वर्ष: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 20%
85 से 90 वर्ष: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 30%
90 से 95 वर्ष: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 40%
95 से 100 वर्ष: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 50%
100 वर्ष और उससे अधिक: मूल पेंशन/संवेदनशील भत्ते का 100%
मंत्रालय के अधिसूचना के अनुसार जब पेंशनर की आयु सीमा तक पहुंच जाएगी तो उस महीने के पहले दिन से ही अतिरिक्त पेंशन या अनुकंपा भत्ता प्रभावी हो जाएगा। सरकार ने अतिरिक्त पेंशन देने का फैसला इसलिए लिया है ताकि पेंशनर्स को जीवन-यापन में कोई समस्या न आए और वह सही तरह से इसका प्रबंधन करें। सभी पेंशनर्स को समय पर अतिरिक्त पेंशन का लाभ मिले इसके लिए मंत्रालय ने पेंशन वितरण में शामिल डिपार्टमेंट और बैंक को सूचना प्रसारित करने का निर्देश दिया है।