DA Hike Latest News: IBC24
गंगटोक : DA Hike Latest News सिक्किम सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महगांई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एक आधिकारिक परिपत्र में यह जानकारी दी गई है।
DA Hike Latest News आधिकारिक परिपत्र में कहा गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और संशोधित मूल वेतन ढांचे के तहत वेतन पाने वाले पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत एक जुलाई, 2024 से मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दी जाएगी।
लेखा नियंत्रक सह सचिव वित्त विभाग द्वारा 21 मार्च को जारी परिपत्र में कहा गया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तथा संशोधित मूल वेतनमान से पूर्व के वेतन ढांचे के तहत पेंशन पाने वाले पेंशनभोगियों का डीआर मौजूदा 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत किया जाएगा और यह एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगा।